कोरोना वायरस का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कि ऐसे में रोजाना मरीजों के आंकड़ों में बढ़त देखी जा रही है। बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर से लोगों को चिंता में डाल दिया है। कोरोना के नया वैरिएंट जेएन.1 लगातार अपना कहर बरपा रहा है। अबतक कुल 12 राज्यों में इस वैरिएंट की पुष्टि की जा चुकी है। यह कोरोना के अन्य वैरिएंट्स के मुकाबले अधिक संक्रामक माना जाता है। आइये जानते हैं देश में कोरोना का हाल।
एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 3919
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिनों रोजाना कोविड के 500 से 700 नए मरीजों की पुष्टि की जा रही थी। जिसके बाद कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 3919 पहुंच चुकी है। हालांकि, सोमवार की तुलना में आज 83 मरीजों की संख्या कम हुई है। वहीं, आज 552 मरीजों को रिकवर होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गोवा और दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
6 मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के चलते देश में पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई है। जहां एक ओर कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ें भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मरने वालों में 3 लोग कर्नाटक, दो लोग छत्तीसगढ़ और एक असम से शामिल है। वहीं, सोमवार को भी कोरोना के चलते 4 मरीजों की मौत हुई थी।
इसे भी पढ़ें - Coronavirus Cases in India: फिर डरा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए 605 नए मामले
देश में अबतक JN.1 के 682 मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश में जेएन.1 वैरिएंट के अबतक 682 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। यह आंकड़े 7 जनवरी तक के हैं, जिसमें से कर्नाटक से 199 यानि सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं, केरल में 148 और महाराष्ट्र में 139 मरीज मिले हैं। यह वैरिएंट अबतक कुल 12 राज्यों में देखा जा चुका है।