
Coronavirus updates : भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1010 हो चुकी है। ये आंकड़ा चिंताजनक और डारने वाला है। आइए जानते हैं देश के किस राज्य में कितने कोरोना के मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना के मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 104 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में एक सप्ताह में 99 लोगों को संक्रमण हुआ है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेगनेंसी में गर्भस्थ शिशु पर असर डाल सकती है मिर्गी की बीमारी? जानें डॉक्टर की राय
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले- Kerala corona cases
दिल्ली से ज्यादा चिंताजनक हालात केरल में नजर आ रहे हैं। यहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 430 से ज्यादा हो गई है। अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जांच को तेज कर दिया है। साथ ही, अस्पताल और लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन को भी फॉलो करने के लिए कहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 200 से ज्यादा मरीज- Maharastra Corona Cases updates
27 मई की सुबह जारी किए गए आंकड़ों में महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है। यहां कोरोना के कुल 210 मरीज अब तक सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अचानक से बढ़े मामलों को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।
इसे भी पढ़ेंः हार्मोनल और गट हेल्थ को बेहतर बनाएंगे ये 10 उपाय, जरूर करें फॉलो
कोरोना के 2 नए वेरिएंट आए हैं सामने- 2 new variants of Corona have emerged
भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट - NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Insacog) द्वारा दी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8.1 दोनों को निगरानी में रखे गए वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। WHO के अनुसार, कोरोना वायरस के ये दोनों वेरिएंट माइल्ड इफेक्ट वाले हैं, लेकिन तेजी से फैलते हैं। इसलिए इस पर निगरानी करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है HMPV वायरस, जानें कैसे करें बच्चों का इस वायरस से बचाव
कोरोना के बढ़ते मामलों पर क्या बोले डॉक्टर
कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएमआरआई कोलकाता में पल्मोनोलॉजी के निदेशक और एचओडी डॉ. राजा धर (Dr. Raja Dhar, Director & HOD , Pulmonology at CMRI Kolkata)कहते हैं, "ओमिक्रॉन के उप-वेरिएंट जैसे जेएन.1, एलएफ.7 और एनबी1.8 के बढ़ते मामलों से फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। इनमें से अधिकांश नए स्ट्रेन अत्यधिक संक्रामक हैं, लेकिन कम विषैले हैं, इस मायने में कि वे अधिकांश आबादी में हल्की बीमारी का कारण बनते हैं। हालांकि, यह उन लोगों नाजुक दौर हैं, जो पहले से ही बीमार हैं और सतर्कता बनाए रखना चाहते हैं। अगर आप पहले से ही बीमार हैं, तो इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version