Delhi Covid-19 Advisory: भारत में कोरोना ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज देखने को मिल रहे हैं। पिछले महीने एशिया के कई देशों में कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई थी। पिछले दिनों कोरोना के मामले हांग कांग और सिंगापुर को अपनी चपेट में ले रहे थे। जिसके बाद अब लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भारत में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। एक सप्ताह पहले भारत में कोरोना के 257 नए मामले देखे गए थे, जिसके बाद अब यह संख्या बढ़ चुकी है। महाराष्ट, केरल और तमिलनाडु के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। (Corona Virus Advisory in Delhi in Hindi) -
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में एक्टिव केस को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना के लेकर एडवाइजरी (Covid Advisory in Delhi) जारी की गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक बैठक की। सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में अस्पतालों को अलर्ट (Delhi Covid Alert in Hindi) कर उन्हें सुरक्षा निर्देश दिए गए। एडवाइजरी के तहत राज्य के अस्पतालों के डॉक्टर और उनकी टीम को अलर्ट पर रखा गया है। अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं की गई हैं। एडवाइजरी के तहत अस्पतालों में बेड, दवाएं, वैक्सीन और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली में मिले कोरोना के 23 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के अबतक 23 नए मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। बता दें कि यह संख्या गुरुवार तक की है। मिली जानकारी के मुताबिक कोविड के नए मामलों में गुरुग्राम के 3, फरीदाबाद के 2 और गाजियाबाद के 4 मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद एनसीआर में अबतक कुल 9 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड के बढ़ते मामलों को अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना रिपोर्ट किया जा रहा है। कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने पर उसका सैंपल लैब में भेजा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड के ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन का JN1 वेरिएंट के मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - हांगकांग और सिंगापुर में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, जानें कोरोना का हाल
भारत के अलग-अलग हिस्सों में मिल रहा कोरोना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना धीरे-धीरे भारत के कई राज्यों में देखा जा रहा है। अहमदाबाद में 20, बैंगलुरु में 32 और कर्नाटक में इस साल कुल कोरोना के 35 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही तमिलनाडु में अबतक 55, महाराष्ट्र में 5, गुजरात में 7 मामले मिलने के साथ ही हरियाणा, सिक्किम पुड्डचेरी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोविड के दो नए वेरिएंट NB. 1.8.1 और LF.7 की भी पुष्टि की गई है।