
Covid 19 in Hong Cong and Singapore in Hindi: दुनियाभर में अभी तक लोग कोरोना की मार से उभरे नहीं हैं कि ऐसे में कोविड ने एक बार फिर से एंट्री ले ली है। कोविड के मामले एकबार फिर से तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिंगापुर और हांगकांग से में पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने दस्तक दी है। हाल ही में इन जगहों पर कोरोना के कई नए मामलों की पुष्टि की गई है।
सिंगापुर में तो कोरोना के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ती दिखाई दी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स भी एक बार फिर से कोरोना की नई लहर को लेकर चिंता में हैं। एक बार फिर से कोरोना ने अपने दुनिया में अपने पैर पसारने शुरू किए हैं। अब तक कोरोना के कई वैरिएंट्स सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसके फैलने की दर अभी काफी कम है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सिंगापुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी चेतावनी
सिंगापुर और हांग कांग में कोरोना के मामलों को देखते हुए न केवल अलर्ट जारी किया गया है, बल्कि इसे लेकर चेतावनी भी दी गई है। दरअसल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के मामलों में इजाफा देखकर चेतावनी जारी की है। ताकि कोविड के संक्रमण को रोका जा सके। बता दें कि हांग कांग और सिंगापुर के साथ ही थाईलैंड और चीन में भी कोरोना संक्रमण के इंफेक्शन देखे गए हैं। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के प्रमुख अल्बर्ट औ के मुताबिक शहर में कोरोना बढ़ने से संक्रमित लोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आकंड़ों की मानें तो मई में अभी तक जितने मामले सामने आए हैं वे पिछले एक साल में अभी तक सबसे ज्यादा हैं।
हांग कांग में क्या है कोरोना का हाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हांग कांग में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते पिछले 4 हफ्तों में लगभग 30 लोगों की मौत तक हुई है। वहीं, इसके चलते लगभग 80 व्यसक संक्रमित भी हो चुके हैं। इसमें से ज्यादातर लोग 65 साल से उपर के शामिल थे। वहीं, सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शहर में कोरोना के मामले कुल 28 फीसदी तक बढ़े हैं। मई के शुरूआती हफ्ते में यह मामले 14, 200 तक पहुंच चुके हैं। हालांकि, फिलहाल अन्य देशों में कोरोना की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। भारत में फिलहाल कोरोना को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें - कोविड वैक्सीन लगवाने से नहीं हो रहे हार्ट अटैक, स्टडी में हुआ खुलासा, जानें पूरी खबर
ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटा था कोरोना
स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सिंगापुर में कोरोना की बढ़ती लहर को लेकर सावधानी और चेतावनी भी जारी की गई है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2023 में कोरोना को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटाया था। हांग कांग में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सावधानियां और एहतहात बरते जा रहे हैं।
FAQ
कोरोना वायरस भारत में कब आया था?
कोरोना ने भारत में साल 2020 में दस्तक दी थी। इसके चलते मार्च 2020 में लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि, इसके बाद से ही कोरोना के कुछ-कुछ मामले भारत में आते रहते हैं।क्या सिंगापुर में COVID है?
जी हां, सिंगापुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते शहर में चेतावनी जारी की गई है। साथ ही हांग कांग में भी कोविड ने चिंताजनक स्थिति बना रखी है।कोरोना वायरस महामारी कब घोषित की गई थी?
भारत में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए साल 2020 में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version