National Dengue Day 2025 in Hindi: डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन है। डेंगू को आमतौर पर वेक्टर बोर्न डिजीज भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डेंगू के मच्छर ज्यादातर बारिश के मौसम में होते हैं। डेंगू को भले ही लोग हल्के में लें, लेकिन यह एक गंभीर समस्या है, जो हर साल सैकड़ों लोगों की जान पर खतरा बनती है। डेंगू में प्लेटलेट काउंट तेजी से घटती है, जो न केवल आपको शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है, बल्कि इससे व्यक्ति की मौत तक हो सकती है।
हालांकि, अस्पतालों और कई सामूहिक जगहों पर डेंगू से बचने और इससे जागरूक होने के लिए पोस्टर और बैनर भी लगाए जाते हैं। जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जाता है। बावजूद इसके हर साल बारिश के मौसम में डेंगू के चलते सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। इसी संदर्भ में हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है ताकि डेंगू की रोकथाम हो सके। आइए जानते हैं राष्ट्रीय डेंगू दिवस का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम के बारे में।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस की साल 2025 की थीम
राष्ट्रीय डेंगू दिवस की साल 2025 की थीम "Act early, stop dengue: clean environment, healthy life." रखा गया है। आसान शब्दों में समझें तो यह थीम कहती है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हमें जल्दी रिएक्ट करना चाहिए साथ ही वातावरण को साफ और हेल्दी रखना चाहिए ताकि डेंगू को कम किया जा सके।
इसे भी पढ़ें - डेंगू होने पर अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये 7 उपाय, जल्दी रिकवरी में मिलेगी मदद
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस?
राष्ट्रीय डेंगू दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य देश-दुनिया से डेंगू का खात्मा करना है। डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए हर साल 16 मई को दुनियाभर में डेंगू दिवस मनाया जाता है ताकि मच्छरों से होने वाली इस बीमारी से राहत पाई जा सके। हर साल यह दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या को घटाया जा सके।
साथ ही लोग डेंगू को लेकर इतने जागरुक रहें कि वे डेंगू को समझकर और पहचानकर उससे बच सकें। इस दिवस को मनाकर लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि वे डेंगू में घटने वाली प्लेटलेट काउंट को बढ़ा सकें। इस दिवस को मनाकर हेल्थ एक्सपर्ट्स और मेडिकल स्टाफ द्वारा न केवल डेंगू के मच्छरों की पहचान करने के बारे में बल्कि डेंगू के लक्षणों के बारे में भी जागरूक करते हैं।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने का महत्व
राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने का महत्व लोगों को डेंगू से बचाना है। इस दिवस को मनाने के लिए जगह-जगह पर हेल्थ कैंप और चेकअप प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इसमें डॉक्टर्स द्वारा डेंगू की रोकथाम करने के तरीकों के साथ ही उसे मात देने के तरीकों के बारे में बताया जाता है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डेटा के मुताबिक पिछले एक साल में दुनियाभर में डेंगू के 7 लाख के आस-पास मामले देखे जा चुके हैं। WHO ने डेंगू की गंभीरता को देखते हुए इसे ग्रेड 3 इमरजेंसी घोषित किया था।
FAQ
डेंगू को जल्दी कैसे ठीक करें?
डेंगू को जल्दी ठीक करने या उससे तेजी से रिकवर होने के लिए आपको अपने खान-पान को हेल्दी रखना चाहिए साथ ही खुद को हाइड्रेट रखें। ऐसे में समय से दवाएं लेते रहें।डेंगू में सबसे पहले कौन से लक्षण आते हैं?
डेंगू होने पर आपको सबसे पहले उल्टी होने सिरदर्द, थकान, कमजोरी आदि जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में तेज बुखार से भी शुरूआत हो सकती है।क्या खाने से प्लेटलेट जल्दी बढ़ता है?
डेंगू में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए आपको पानी वाले फल और सब्जियां खानी चाहिए। इसके लिए आप कीवी, पपीते, चुकंदर और हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version