कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिनों से कोरोना के मामलों ने तेजी से रफतार पकड़ी है। ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों से कोविड के नए-नए मरीजों की पुष्टि की जा रही है। कोविड के नए वैरिएंट जेए.1 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस वैरिएंट के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। आइये विस्तार से जानते हैं कोरोना के मामलों के बारे में।
पिछले 24 घंटे में मिले 605 नए मरीज
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा कोरोना को लेकर जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 605 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 4002 पहुंच चुकी है। हालांकि, पिछले 48 घंटों के मुकाबले यह संख्या थोड़ी कम है। शनिवार को देश में कोरोना के कुल 756 नए मरीज सामने आए थे। शनिवार की तुलना में रविवार को 47 मामले कम थे। जो इन आंकड़ों में एक अच्छी गिरावट मानी जा रही है। कई राज्यों में कोरोना का JN.1 वैरिएंट के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
इन-इन राज्यों में बढ़े मामले
कोरोना के मामले ज्यादातर पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा आदि में देखने को मिले हैं। इसी के साथ जम्मू और महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में बढ़त देखी गई है। छत्तीसगढ़ से भी कोरोना के 7 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। हालांकि, कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के दो नए लक्षणों की हुई पहचान, न करें नजरअंदाज
4 मरीजों की हुई मौत
कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही साथ कोविड के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की मौत की दर में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में देश में कुल 4 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से दो लोग केरल, एक कर्नाटक और एक त्रिपुरा से होने की जानकारी मिली है।