कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 296 नए मरीज, जानें कौन से राज्य में कितने मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 296 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं, देशभर में कोरोना के 573 नए मामले सामने आए हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 296 नए मरीज, जानें कौन से राज्य में कितने मामले

एक तरफ कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं दूसरी ओर इसका नया वैरिएंट JN.1 लोगों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है। देशभर में अलग-अलग राज्यों से इस वैरिएंट के मामले देखने को मिल रहे हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 296 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं, देशभर में कोरोना के 573 नए मामले सामने आए हैं। आइये जानते हैं कौन से राज्य में कोविड के कितने मामले सामने आए हैं। 

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1179 

राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने से एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1179 पहुंच चुकी है। जिसमें से 312 मरीज कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के हैं।  कर्नाटक में 20 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है साथ ही साथ 66 मरीजों को अस्पताल मं भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रहकर ठीक होने की सलाह दी गई है। यही नहीं राज्य में कोविड के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं, एक दिन पहले राज्य में 636 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। 

कौन से राज्य में आए कितने मामले? 

जेनोमिक्स कॉन्सोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों में बढ़े हैं। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना के 70 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले यह संख्या थोड़ी कम है। वहीं, केरल में 147 मामले, गुजरात में 34, दिल्ली में 16, राजस्थान में 5, और उड़िशा और तेलांगना में एक-एक मामला सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें - Covid Cases In India: भारत में एक दिन में सामने आए कोरोना के 529 नए मामले, जानें इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली एनसीआर में भी बढ़े मामले 

दिल्ली एनसीआर में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। दरअसल, गुरुग्राम में पिछले 6 महीनों में कोरोना से एक मरीज की मौत होने की भी पुष्टि हुई है। कुछ दिनों पहले ही इन मामलों में बढ़त हुई है। दरअसल, कुछ दिनों से ठंड बढ़ने के साथ ही साथ JN.1 के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। 

Read Next

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने किया अपने पति आनंद अहूजा की बीमारी का खुलासा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Disclaimer