कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में रोजाना अलग-अलग राज्यों से नए-नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। केरल और कर्नाटक में इन मामलों की संख्या काफी ज्यादा है। कोरोना के नए वैरिएंट JN. 1 के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इस वैरिएंट का कहर केवल भारत ही नहीं बल्कि, कई अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है। आइये जानते हैं कोरोना के ताजा आंकड़ों के बारे में।
पिछले 24 घंटों में 761 मरीजों की हुई पुष्टि
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 761 नए मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। 5 जनवरी तक यह मामले 761 हैं, जबकि बुधवार को यह संख्या 760 थी। मरीजों के मामलों में लगातार बढ़त देखी जा रही है। mygov.in पर रिलीज हुए डेटा के मुताबिक अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4334 हो चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में यह आंकड़ा 89 से कम हुआ है।
12 मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12 नए मरीजों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 33 हजार 385 पहुंच चुका है। 24 घंटे के भीतर 838 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 4,44, 78,885 मरीज अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,50, 16,604 पहुंच चुका है।
इसे भी पढ़ें - तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के दो नए लक्षणों की हुई पहचान, न करें नजरअंदाज
केरल और कर्नाटक के बढ़े मामले
केरल और कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। कर्नाटक में 65 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1240 पहुंच चुका है। वहीं, केरल में भी कोविड के नए वैरिएंट जेएन.1 के मामलों में बढ़त देखी गई है। यही नहीं दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु और महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में बढ़त देखी गई है।