भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखा गया है। कोविड 19 के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कुछ दिनों में इस वैरिएंट के मामले देश के कई राज्यों में देखे गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 760 नए मामलों की पुष्टि की गई है। हालांकि, इन मामलों में पहले की अपेक्षा थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है। आइये विस्तार से जानते हैं कोरोना के मरीजों के आंकड़ों के बारे में।
4400 के पार पहुंची मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना का नए वैरिएंट जेएन.1 के देश में अबतक 511 नए मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 4423 पहुंच चुकी है। हालांकि, कल तक यह संख्या 4440 थी, जिसमें थोड़ी गिरावट देखी गई है और यह संख्या अब घटकर 4423 हो गई है। बुधवार को कोविड के 602 नए मरीजों की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में यह संख्या बढ़कर 760 पहुंच चुकी है।
दो लोगों की हुई मौत
कोविड के मामलों के साथ ही साथ मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 2 नए मरीजों की मौत होने की बात सामने आ रही है। जबकि, बुधवार को कोरोना के चलते 5 मरीजों की मौत होने की पुष्टि की गई थी। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक कोरोना से रिकवर होने की दर फिलहाल 98.81 प्रतिशत है और मौंत के आंकड़ों की दर 1.18 प्रतिशत है। कोविड से संक्रमित होने पर अधिकांश लोगों को होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक होने की सलाद दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें - भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 602 नए मामले, जानें किस राज्य में कितने मरीज
कौन से राज्य में कितने मामले?
कोविड के मामले देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में केरल से 47, गोवा से 36, गुजरात से 32, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से 26, हरियाणा और उडिशा से से एक-एक नए मरीजों की पुष्टि की गई है। यही नहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। वहीं, राजस्थान से 4 और तेलांगना से भी दो नए मामले सामने आए हैं।