कोविड महामारी का कहर अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है कि ऐसे में आए दिन इसके नए-नए वैरिएंट देखने को मिल रहे हैं। कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मामले पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी रोज अलग-अलग राज्यों में इसके मामलों की पुष्टि की जा रही है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने इसके नए लक्षणों की पहचान की है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
JN.1 के दो नए लक्षणों की हुई पुष्टि
JN.1 वैरिएंट के लक्षण भी इसके अन्य वैरिएंट्स से मिलते-जुलते हैं, लेकिन ऐसे में वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट के दो नए लक्षण होने का दावा किया है। यूके हेल्थ अथॉरिटीज द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक कोविड 19 के सब वैरिएंट जेएन.1 के नए लक्षणों में आपको एंग्जाइटी और नींद आने में समस्या होने का भी अनुभव हो सकता है। यूके ऑफिस फॉर नेश्नल स्टैटिक्स ने दिसंबर 2023 में ही इन लक्षणों के होने की पुष्टि की है। ऐसे लक्षण दिखने पर आपको बिना देर किए चिकित्सक की राय लेनी चाहिए।
JN.1 वैरिएंट के अन्य लक्षण
- कोविड के इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने पर शरीर में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसी स्थिति में आपको सांस लेने से जुड़ी समस्या का एहसास हो सकता है।
- संक्रमित होने के बाद आपको बुखार और कफ आदि जैसी भी समस्या हो सकती है।
- इस वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद आपके गले में दर्द, खराश होने के साथ ही साथ नाक बहने जैसी स्थिति भी बनी रह सकती है।
- JN.1 वैरिएंट के संपर्क में आने के बाद शुरूआत में शरीर में दर्द होने का भी एहसास होता है।
तेजी से बढ़ रहे हैं इस वैरिएंट के मामले
भारत के साथ ही अन्य देशों में भी इस वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में अबतक जेएन.1 के 312 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले महीने कोविड के मामलों में 52 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। केरल, तेलांगना, महाराष्ट्र और गोवा आदि जैसे राज्यों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।