Covid JN 1 variant cases in India Preventive Measures for Baby: दुनियाभर में कोरोना महामारी के नए वैरिएंट जेएन.1 को लेकर लोगों में दहशत के माहौल हैं। अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के मामले भारत, सिंगापुर, चीन समेत कई यूरोपीय देशों में देखने को मिले हैं। भारत में कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। महामारी के नए वैरिएंट से वैक्सीन ले चुके लोगों को तो घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन नवजात शिशुओं की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं नवजात शिशुओं को किस तरह इस जानलेवा वायरस के नए वैरिएंट से बचाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी में लेबर पेन की तकलीफ को कम करता है मनपसंद संगीत, जानें कैसे मिलता है दर्द से आराम
कोरोना में नवजात की देखभाल करने के तरीके - Covid JN 1 variant cases in India Preventive Measures for Baby
1. कमरे को रखें साफ-सुथरा
कोरोना के नए वैरिएंट से नवजात शिशु को बचाने के लिए कमरे को साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी है। ध्यान रहे कि शिशु को ऐसे कमरे में रखें जहां पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया हो। शिशु को कमरे के ऐसे बेड पर सुलाने से पहले चादर और तकिए के कवर को बदलें, ताकि संक्रमण के कण उसके शरीर में प्रवेश न करें।
2. लोगों से बनाएं दूरी
अब तक सामने आए कोरोना के कई वैरिएंट की खास बात यह रही है कि इसके लक्षण नजर नहीं आते है। ऐसे लोगों के संपर्क में आने से शिशु के बीमार पड़ने का खतरा कई गुणा बढ़ सकता है। इस स्थिति में घर परिवार के ऐसे सदस्यों से दूरी बनाएं, जो अक्सर ही बाहर आते-जाते हैं। जिस कमरे में मां और शिशु रह रहे हैं, उसमें भी ज्यादा लोगों को न आने दें। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, दो साल से कम उम्र के बच्चे को मास्क नहीं पहनना है इसलिए शिशु को दूध पिलाते समय मां मास्क पहनकर रखे।
3. मां की पर्सनल हाइजीन है जरूरी
कोरोना या किसी भी तरह का अन्य वायरस शिशु के संपर्क में न आए इसके लिए मां की पर्सनल हाइजीन बहुत जरूरी है। शिशु को स्तनपान करवाने वाली मां दूध पिलाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं। शिशु को स्तनपान करवाने के बाद निप्पल को एक साफ कपड़े से क्लीन करें। ध्यान रहे कि मां स्वस्थ होगी तभी बच्चा भी स्वस्थ होगा। इसलिए मां का रोजाना नहाना और साफ कपड़े पहनना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः vaginal odour: क्या प्रेगनेंसी में वजाइना से बदबू आना नॉर्मल है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
4. संक्रमित लोगों से बनाएं दूरी
अगर आपके घर में किसी को सर्दी, खांसी , जुकाम या किसी अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं, तो ऐसे लोगों से मां और शिशु दोनों ही दूरी बनाकर रखें। किसी मामले में अगर मां ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाती है, तो स्तनपान करवाने से पहले डॉक्टर और विशेषज्ञ की सलाह लें।