Is Hair Oiling Good For Kids In Winter In Hindi: सर्दी हो या गर्मी। हर मौसम में हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए। इससे बाल मजबूत और घने (Hair Oiling Benefits During Winter) होते हैं। साथ ही, बालों की हेयर ग्रोथ भी बेहतर होती है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो सप्ताह में दो बार हेयर ऑयलिंग जरूरी करनी चाहिए। हेयर ऑयलिंग के लिए आप नारियल तेल और बादाम तेल जैसे कई विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, हेयर ऑयलिंग के एक-दो घंटे हेयर वॉश कर (Hair Wash After Oiling) लेना चाहिए। आप हेयर ऑयलिंग करने के बाद ओवर नाइट भी सिर में बालों का तेल लगाकर छोड़ सकते हैं। अगले दिन हेयर वॉश कर सकते हैं। लेकिन, यहां सवाल उठता है कि क्या छोटे बच्चों को भी सर्दियों के दिनों में हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं? इसका कोई नुकसान तो नहीं है? आइए, इस बारे में आगे जानते हैं।
क्या सर्दियों में बच्चों की हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं?- Is Oiling Hair Good For Kids During Winter In Hindi
नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "छोटे बच्चों को भी बड़ों की ही तरह हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए। सर्दियों के दिनों में बच्चों की तेल से खूब मालिश की जाती है। इससे उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं और ठंड के दिनों में सर्दी-जुकाम का रिस्क भी कम होता है। जहां तक बात हेयर ऑयलिंग की है, तो उनके बालों में तेल (Hair Oiling Benefits For Kids) लगाया जा सकता है। आप चाहें, तो नारियल तेल या बादाम तेल का उपयोग कर सकते हैं। सर्दियों के दिनों में तेल को हल्का गुनगुना करके बालों की चंपी करना लाभकारी रहता है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि अगर बच्चे को वायरल है, तो हेयर ऑयलिंग करने से बचें। हेयर ऑयलिंग करने के एक-डेढ़ घंटे बाद हेयर वॉश करवा दें। बच्चे के बालों को नॉरिशमेंट मिलेगी, बाल खूबसूरत और स्मूद बनेंगे। लेकिन बच्चों को रोज हेयर ऑयलिंग नहीं करनी चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों के बालों की देखभाल कैसे करें?
सर्दियों में हेयर ऑयलिंग करने का फायदा- Benefits Of Hair Oiling During Winter In Hindi
- ठंड में आप बच्चों की आमला के तेल से सिर की चंपी कर सकते हैं। इससे उनके बालों को पोषण मिलता है, हेयर ग्रोथ होती है और बालों की खोई हुई चमक लौट आती है।
- बच्चों की इन दिनों ब्राह्मी तेल (Brahmi Oil Benefits For Hair) से भी सिर की मसाज की जा सकती है। यह न सिर्फ बालों के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे स्ट्रेस भी दूर होता है। इसके अलावा, ब्राह्मी ऑयल से हेयर फॉल भी कम होता है।
- सर्दियों में बच्चों की नारियल तेल से भी हेयर ऑयलिंग (Coconut Hair Oil Benefits For Kids) की जा सकती है। हालांकि, कई पेरेंट्स को लगता है कि नारियल तेल का उपयोग इन दिनों नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे की तबियत बिगड़ सकती है। जबकि, ऐसा नहीं है। अगर बच्चे की तबियत पहले से खराब है, तो नारियल तेल का इस्तेमाल करना सही नहीं है। यह बालों को स्मूद बनाता है और चमक बढ़ाने का काम करता है। इससे बालों का रूखापन भी दूर होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions
क्या तेल लगाने से बच्चों को सर्दी होती है?
तेल लगाने की वजह से बच्चे बीमार नहीं होते हैं। हालांकि, अगर बच्चे को पहले से वायरल है, तो उसमें तेल लगाने से बचना चाहिए। इससे बच्चे की तबियत बिगड़ सकती है।
सर्दियों में बच्चों के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है?
सर्दियों में बच्चों की मालिश के आप जोजोबा ऑयल, बादाम तेल आदि का उपयोग कर सकते हैं।
सर्दियों में हमें कौन सा हेयर ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए?
सर्दियों में आप अपनी पसंद का कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें नारियल तेल, बादाम तेल आदि शामिल हैं। इनसे हेयर फॉल कम होता है और बालों की खोई हुई चमक लौट आती है।
Image Credit: Freepik