देशभर में 24 घंटे में कोरोना से 14 की मौत, 6000 से ज्यादा हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

Corona Virus Case Updates: पिछले ,24 घंटे में कोरोना के  753 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ 9 जून को देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 6491 हो गई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
देशभर में 24 घंटे में कोरोना से 14 की मौत, 6000 से ज्यादा हुई एक्टिव मरीजों की संख्या


Covid Active Case in india delhi kerala maharashtra statewise active case data : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus Case Updates) के बढ़ते मिले चिंता का विषय बन चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले ,24 घंटे में कोरोना के 753 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 मौतें हुई हैं, जिनमें से 3 केरल से हैं। मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और लोगों को मास्क पहनने व भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है।

इसी के साथ 9 जून को देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 6491 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जनवरी 2025 से अब तक 11 राज्यों में कोरोना से 65 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें से 58 मौतें बीते 10 दिन में हुई हैं। एक हफ्ते से हर दिन औसतन 5-6 लोगों की जान जा चुकी है।

केरल में हालात नाजुक

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा नाजुक हालात केरल में बनें हुए हैं। यहां वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। केरल में पिछले 271 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 1957 हो गई है। वहीं 15 लोगों की जान कोरोना वायरस से हो चुकी है।

Corona-Outbreak-in-Madhya-Pradesh-One-Death-Another-Critical-inside

कोरोना से महाराष्ट्र में क्या हैं हालात

केरल के बाद महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दूसरे नंबर पर बनीं हुई है। महाराष्ट्र में नए मामले दर्ज किए गए जाने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 814 हो गई है।

किस राज्य में कोरोना से कितनी मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अब तक कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 18 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद केरल में 15, कर्नाटक में 9, दिल्ली में 7, तमिलनाडु में 6, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात में दो-दो लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है। इन सबसे अलावा पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कोरोना वायरस से 1-1 की मौत हो चुकी है।

पहली बार एक्टिव से ज्यादा डिचार्ज के मामले

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि पहली बार संक्रमण के एक्टिव मरीजों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6237 हो गईं है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 753 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं।

जनवरी से अब तक 61 की मौत

जनवरी से लेकर अब तक देश में कोरोना की वजह से 61 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले दिल्ली में इस साल अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के मामले में दिल्ली पर नजर डालें तो यह पर भी कुछ न कुछ नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 665 तक पहुंच गई है।

मॉक ड्रिल की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस के बढ़ती संख्या के बीच स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार के साथ मॉक ड्रिल की तैयारी कर रहा है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि हालात को समय रहते काबू किया जा सके।

Read Next

9 जून 2025: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer