Corona Case in India: देश में 24 घंटे में कोरोना से 11 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 7400 के पार, जानें अपने राज्य का हाल

Corona Case in India: कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में केरल अब भी नंबर वन बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 2109 हो गई है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Corona Case in India: देश में 24 घंटे में कोरोना से 11 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 7400 के पार, जानें अपने राज्य का हाल


भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के नए वैरिएंट XFG की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 16 जून को देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7400 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

गुजरात में कोरोना वायरस की संख्या बढ़ी

कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में केरल अब भी नंबर वन बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 2109 हो गई है। इसके बाद गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 1433 हो गई है।

इसे भी पढ़ेंः एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसे ज्यादा खाने के नुकसान

Corona-virusu-inside

किस राज्य में कोरोना के कितने मामले

दिल्ली - 672

पश्चिम बंगाल- 747

कर्नाटक -591

महाराष्ट्र- 540

राजस्थान- 222

उत्तर प्रदेश- 275

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है HMPV वायरस, जानें कैसे करें बच्चों का इस वायरस से बचाव

पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी- Punjab Corona advisory

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर गई एडवाइजरी में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और स्वास्थ्यकर्मियों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, सरकार ने लोगों से व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की है। वहीं अगर किसी को खांसी या बुखार जैसी परेशानी हो रही है तो उन्हें आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने और दूसरों के संपर्क से दूरी रखने की सलाह दी जाती है।

कोरोना का XFG वैरिएंट क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, XFG वेरिएंट एक नया कोरोना वायरस उप-संस्करण (subvariant) है। कोरोना का यह वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के विभिन्न प्रकारों से मिलकर बना है। जब एक ही व्यक्ति के शरीर में दो अलग-अलग कोरोना वेरिएंट एक साथ मौजूद होते हैं और उनके जीन (Genes) आपस में मिलते हैं, तो एक नया मिक्स वेरिएंट बन सकता है। इसे ही XFG वैरिएंट कहा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत के INSACOG नेटवर्क के अनुसार, यह फिलहाल “Variant Under Monitoring” है। यानी इसकी पहचान कर ली गई है और इस पर नजर रखी जा रही है, लेकिन फिलहाल ये चिंता का विषय बिल्कुल भी नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः हार्मोनल और गट हेल्थ को बेहतर बनाएंगे ये 10 उपाय, जरूर करें फॉलो

कोरोना का XFG वैरिएंट के लक्षण-

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोरोना का XFG वैरिएंट के लक्षण सामान्य रूप से हल्के और फ्लू जैसे ही नजर आते हैं। कोरोना का XFG वैरिएंट के विभिन्न लक्षणों में शामिल हैः

हल्का बुखार

सूखी खांसी

गले में खराश

सिरदर्द

शारीरिक थकान

नाक बंद या बहना

ये लक्षण सामान्य तौर पर 2 से 3 दिनों तक बनें रहते हैं और हल्की दवाओं से ही ठीक हो जाते हैं।

XFG से बचाव के उपाय

कोरोना के इस वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है।

भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें।

खाना पकाते और खाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से साफ करें।

साबुन और पानी अगर मौजूद न हों तो सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।

भीड़ या बंद जगहों पर नियमित मास्क उपयोगी है

खांसते-छींकते वक्त नाक व मुंह पर रूमाल रखें।

बुखार, जुकाम या आवाज में खराश पर तुरंत RAT या RT‑PCR टेस्ट करवाएं।

कोविड-19 की संपूर्ण जानकारी के लिया ये यहाँ पढ़े

कोविड बूस्टर डोज | HMPV वायरस और कोविड-19 | कोरोना JN.1 वैरिएंट | बच्चों में कोविड JN.1 वैरिएंट के लक्षण

Read Next

16 जून 2025: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer