आज से ऐसे लोगों को बूस्टर शॉट लगाया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। फिलहाल ये टीकाकारण 60 से अधिक आयु के ऐसे लोगों के लिए है जो कोमार्बिडिटी कंडीशन्स से पीड़ित हैं इसके साथ ही हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर शॉट लगाया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार ने साफ किया है कि बूस्टर डोज और सेकेंड डोज के बीच 9 महीने का गैप होना जरूरी है। यानी जिन लोगों ने अप्रैल 2020 के पहले दूसरा डोज लगवाया है, वे ही लोग बूस्टर डोज के पात्र होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि आपको बूस्टर शॉट लगवाने के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। आप केंद्र पर जाकर भी सीधे वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
image source:google
बूस्टर डोज लगवाना क्यों जरूरी है? (Importance of booster dose)
रिसर्च के आधार पर एक्सपर्ट बताते हैं कि बूस्टर डोज एंटीबॉडी के लेवल को बढ़ा देती है। बूस्टर डोज लगने के बाद इम्यूनिटी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी। इसका ये अर्थ नहीं है कि आपको कोविड का खतरा नहीं होगा पर कोविड के नए वैरिएंट जैसे डेल्टा या ओमिक्रोन से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूरी है। ओमिक्रोन के बढ़ते केसों ने बूस्टर डोज के महत्व को बढ़ा दिया है।
टॉप स्टोरीज़
1. किन लोगों को लगेगा बूस्टर शॉट? (Who will get booster dose)
इस समय ऐसे हेल्थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाया जा रहा है जिन्होंने कोविड टीके की दोनों डोज ली है। ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र दिखाकर बूस्टर शॉट लगाया जाएगा। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के बीमार (कोमॉर्बिडिटी) बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए गृह विभाग (पुलिस, जेल व डिजास्टर मैनेजमेंट), नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य या आईसीडीएस विभाग के हेल्थ केयर वर्कर्स पात्र नागरिक होंगे। आपको बता दें कि टीकाकरण में हेल्थ केयर या फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिवार वाले शामिल नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें- WHO की चेतावनी: Omicron को हल्के में न लें, यह मामूली सर्दी-जुकाम नहीं
2. किस टीके का बूस्टर शॉट लगाया जाएगा? (Type of vaccine and booster dose)
आपने जिस टीके की दोनों डोज ली है उसी टीके की बूस्टर शॉट आपको लगाई जाएगी। जैसे मान लीजिए कि आपने पहले कोवीशील्ड की दोनों डोज लगवाई है तो आपको कोवीशील्ड का ही बूस्टर शॉट लगाया जाएगा। डोज मिक्स करने के अनुमति स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दी है। जिन लोगों ने अप्रैल 2020 के पहले दूसरा डोज लगवाया है, वे ही लोग बूस्टर डोज के पात्र होंगे।
3. दूसरी डोज के कितने दिन बाद लगेगा बूस्टर शॉट (Duration of booster dose)
दूसरी डोज के 39 हफ्ते यानी 9 महीने बाद ही बूस्टर डोज लगाया जाएगा। जो व्यक्ति बूस्टर डोज के योग्य होगा, कोविन पोर्टल से उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
4. किन गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को लगेगा बूस्टर डोज? (Comorbidities)
image source:google
गंभीर बीमारियों में कॉर्डियोवैस्कुलर डिसीज, डायबिटीज, किडनी डिसीज, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट रेसिपिएंट, कैंसर, सिकल सैल डिसीज आदि शामिल हैं। बूस्टर डोज केवल 60 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को ही लगेगा।
5. क्या कोवैक्सीन के बाद बूस्टर शॉट लेना सेफ है? (Is it safe to take booster shot after covaxin)
कोवैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के मानें तो हाल ही में हुए परीक्षणों से संकेत मिले हैं कि कोवैक्सिन लगवाने के बाद, बूस्टर शॉट लेना सुरक्षित है। देश में फिलहाल 15 से 18 साल के किशोरों को कोवैक्सिन लगाई जा रही है। भारत बायोटेक का कहना है कि बूस्टर BBV152 टीकाकरण, कोवैक्सिन की दोनों शॉट लेने के बाद लिया जा सकता है।
6. बूस्टर डोज़ लगने के लिए नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी (Nasal vaccine)
भारत बायोटेक की बनाई नेजल वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज़ में किया जाएगा। ये वैक्सीन नाक के जरिए दी जाएगी इसलिए इसे नेजल वैक्सीन कहा जाता है। भारत बायोटेक के मुताबिक दो डोज लगवा चुके लोगों को अगर बूस्टर शॉट में नेजल वैक्सीन दी जाए तो ये अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि नेजल वैक्सीन को अभी केवल मंजूरी मिली है, इसे कब से लगाया जाएगा इस विषय में कमिटी जल्दी फैसला सुना सकती है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन, जानें 10 जरूरी बातें
7. सेंटर पर बूस्टर शॉट का रजिस्ट्रेशन हो सकता है (On site registration for booster dose)
जी हां। आप टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी बूस्टर शॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पंजीकरण ऑनलाइन और ऑन साइट दोनों तरीके से किया जा रहा है। आप सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी बूस्टर शॉट लगवा सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग बूस्टर शॉट लेने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें हालांकि टीका लगवाने के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं होगी।
कोविड के केस बढ़ने के साथ जरूरी है कि आप कोविड नियमों का पालन करें और वैक्सीन जरूर लगवाएं, अगर किसी कारण आप कोविड की चपेट में आ जाते हैं तो घबराएं नहीं, डॉक्टर के संपर्क में रहते हुए दवा और सही डाइट व रूटीन फॉलो करें।
main image source:google