नाभि में दर्द (navel pain reason) क्यों होता है? नाभि में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। नाभि में दर्द पेट में इंफेक्शन (stomach infection) की वजह से भी हो सकता है। इसके अलावा गैस, अपच और अल्सर नाभि में दर्द का कारण बन सकती हैं। नाभि में दर्द होने की स्थिति को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको उठने-बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। नाभि में दर्द के कारण और उपाय के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने मैक्स हेल्थकेयर, गुड़गांव के एसोसिएट डायरेक्टर-गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉक्टर शांतिस्वरूप धर (Dr Shantiswaroop Dhar, Associate Director - Gastroenterology, Max Healthcare, Gurgaon) से बातचीत की-
डॉक्टर शांतिस्वरूप धर बताते हैं कि नाभि में दर्द होना अपने आप में एक स्थिति नहीं है। यह अन्य कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। नाभि में दर्द होने के कई कारण होते हैं। इसमें कब्ज, अपच और अल्सर शामिल हैं। जानें नाभि में दर्द के लक्षण, कारण और उपाय (navel pain symptoms, causes and tips)
नाभि में दर्द के लक्षण (navel pain symptoms)
नाभि में दर्द होने के कई लक्षण शामिल हैं। नाभि में दर्द के लक्षण हैं-
- मल में खून आना
- सीने में दर्द होना
- उल्टी में खून आना
- सांस लेने में तकलीफ
- अपच होना
- कब्ज बनना
इसे भी पढ़ें - नाभि में जैतून का तेल लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इनके बारे में
नाभि में दर्द के कारण (Navel Pain Reason in Hindi)
नाभि में दर्द के कई कारण होते हैं (navel pain cause)। इसमें कुछ सामान्य कारण अपच, आंत्रशोथ, कब्ज, पेप्टिक अल्सर, एपेंडिसाइटिस, सूजन आंत्र रोग शामिल हैं। इसके अलावा नाभि हर्निया, अग्नाशयशोथ, छोटी आंत्र रुकावट और आंतों के इस्किमिया भी नाभि में दर्द के कारण हैं। गर्भावस्था और गोल लिगामेंट की सूजन भी महिलाओं में नाभि में दर्द का कारण बन सकती है। कभी-कभी स्थानीय नाभि दर्द के साथ निर्वहन एक जीवाणु या कवक त्वचा संक्रमण का संकेत है।
नाभि में दर्द के उपाय (Navel Pain Relief)
नारियल तेल (coconut oil)
नारियल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। जो नाभि में दर्द को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल को नाभि पर लगाकर छोड़ दें। तेल अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएगा।
अजवाइन (ajwain)
कई बार गैस, अपच की वजह से भी नाभि में दर्द होता है। ऐसे में दर्द से राहत पाने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए अजवाइन में काला नमक मिलाएं, इसे गुनगुने पानी के साथ लें। इससे नाभि के दर्द में आराम मिलेगा।
इसे भी पढ़ें - रात को नाभि में नीम का तेल लगाने से दूर होती हैं कई त्वचा समस्याएं, जानें इसके अन्य फायदे
हींग (Hing)
हींग भी नाभि के दर्द से राहत दिलाता है। पेट में गैस बनने की वजह से नाभि में दर्द हो सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए हींग का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है। इसके लिए हींग लें, इसे गुनगुने पानी में घोल लें इसे नाभि में डालकर आराम मिलेगा।
नाभि में दर्द होना सामान्य नहीं है। अगर आपको यह समस्या हो तो आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।