
Covid Guidelines 2023 India: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के रोजाना बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से अलर्ट रहने को कहा है। बीते दिनों से कोरोना के मामलों में रोजाना बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या भी 35 हजार से ज्यादा हो गयी है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए नई गाइडलाइन (Covid Guideline 2023 in Hindi) जारी की है। नई गाइडलाइन में सरकार ने राज्यों को कई जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं, इसके अलावा सरकारों से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है।
कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी- New Covid Guideline 2023 in Hindi
केंद्र सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5880 नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों ने सरकार समेत हेल्थ एक्सपर्ट्स की भी चिंता बढ़ा दी है। पिछले साल अगस्त के महीने में देश में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा सामने आए थे, जिसके बाद अब हर दिन सामने आ रहे आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्यों को अलर्ट करते हुए नए दिशानिर्देश जारी किये हैं। एक आंकड़े के मुताबिक देश में हर 100 में 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मीटिंग के बाद नई गाइडलाइन जारी की है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना की वजह से हार्ट अटैक के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, किया ये खुलासा
नई गाइडलाइन में राज्यों को सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की सलाह दी है। इसके अलावा देश के सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की स्थितियों को ठीक करने के लिए मॉक ड्रिल कराई जा रही है। राज्यों के लिए जारी की गयी नई गाइडलाइन में मास्क पहनने और सार्वजानिक स्थलों पर भीड़ को कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन- Delhi Covid Guideline 2023 in Hindi
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं। कोरोना से बचाव और नियंत्रण के लिए सरकार ने लोगों से सार्वजानिक स्थलों पर मास्क पहनने के लिए कहा है। सरकार ने कहा है कि इंफ्लुएंजा और सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर लोगों को जांच करानी चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाई सख्ती- Uttar Pradesh Coronavirus Latest Guideline in Hindi
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में भी सख्ती बढ़ाई गयी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में बड़े स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग और विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर जोर देने को कहा है। सरकार ने सभी कोविड लैब को एक्टिव रहने और पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सार्वजानिक जगहों पर लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने की अपील भी की गयी है। अस्पतालों को वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की सुनिश्चितता के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बाद WHO ने बदला नियम, जानें संक्रमण के नए लक्षण
दिल्ली, यूपी समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने के लिए नए दिशानिर्देश दिए गए हैं। मुंबई में भी प्रशासन ने अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया है और इसके अलावा अस्पतालों में कोरोना वार्ड को एक्टिव रहने की सलाह दी है। इसके अलावा पुडुचेरी में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। गुजरात, मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भी सख्ती बढ़ाने और कोविड कंट्रोल के लिए नई गाइडलाइन पर जोर दिया गया है।
(Image Courtesy: Freepik.com)