
Covid Cases Latest Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिनों से रोजाना सामने आ रहे आंकड़े चौंकाने वाले हैं। सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंताजनक है। बीते 24 घंटे में सामने आए नए कोरोना के मामलों ने 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसको लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,300 नए मामले आए हैं। नए मामलों के चलते देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 25,587 हो गयी है।
टूटा 6 महीने का रिकॉर्ड- Covid Cases Latest Updates in Hindi
बीते 24 घंटे में सामने आए नए मामलों ने बीते 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोरोना के वायरस के इससे पहले बीते साल सितम्बर में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले थे। आंकड़ों के मुताबिक आखिरी बार 23 सितम्बर को कोरोना के मामले 5 हजार से ज्यादा आए थे। नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है। यही नहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गयी है। इनमें कर्नाटक में 2, पंजाब में 1 और महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत शामिल है। इसके अलावा केरल में इलाज करा रहे एक मरीज की भी मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: कोविड की बढ़ती रफ्तार के बीच ऐसे रहें सुरक्षित, बरतें ये 5 सावधानी, करें मास्क का इस्तेमाल
कई राज्यों में वैक्सीन की कमी- Covid Vaccine Are Not Available in Many States
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी चल रही है। देश में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की कमी की खबर भी सामने आई है। उत्तर प्रदेश, हिमांचल समेत कई राज्यों के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की कमी के कारण लोगों को सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं लग पा रही है। उत्तर प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने दैनिक जागरण को बताया कि अभी सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही कोरोना की वैक्सीन बची है। केंद्र सरकार से इस संबंध में दिशा-निर्देश मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल के अलावा मध्य प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन के टीके नहीं उपलब्ध हैं।
इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि कोरोना की चौथी लहर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना का पिछला वैरिएंट ओमिक्रोन लगातार म्यूटेट हो रहा है और इसकी वजह से ही मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा है। इनके अलावा न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए यह कहा कि कोरोना के टीके अभी तक सामने आए सभी वैरिएंट पर प्रभावी हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)