
Hugh Jackman Skin Cancer: डेडपूल स्टार और वूल्वरिन की भूमिका के लिए सुप्रसिद्ध स्टार ह्यू जैकमैन ने बताया है कि उन्हें एक बार फिर से स्किन कैंसर का खतरा है। अपने स्वास्थ्य से जुड़ी एक अपडेट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि हाल में स्किन कैंसर की जांच के उनकी दो बायोप्सी हुई है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार फिर से स्किन कैंसर हुआ है। 54 वर्षीय अमेरिकी अभिनेता ह्यू जैकमैन इससे पहले भी स्किन कैंसर का शिकार हो चुके हैं। विडियो में उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने जांच के दौरान उनकी नाक पर एक छोटा सा उभार देखा, जिसके बाद उन्हें बायोप्सी कराने को कहा गया। जैकमैन को इससे पहले साल 2013 में स्किन कैंसर हुआ था। दोबारा स्किन कैंसर का पता चलने पर ह्यू जैकमैन ने धूप में रहने वाले लोगों को लेकर एक खास सलाह दी है।
सोशल मीडिया पोस्ट में किया खुलासा- Hugh Jackman Instagram Post
सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा कि आपने मुझे पहले भी बेसल सेल कार्सिनोमा (एक तरह का स्किन कैंसर) के बारे में बात करते हुए सुना है। हाल ही में मेरी दो बायोप्सी हुई है, जब मैं जांच के लिए अपने डॉक्टर के पास गया था तो उन्होंने मेरे चेहरे पर एक छोटी सी चीज देखी, जिसके बाद उन्होंने बायोप्सी की सलाह दी। बायोप्सी जांच कराने के बाद अब मुझे दो से तीन दिन में स्किन कैंसर का पता चलेगा। आपको बता दें कि अभिनेता जैकमैन को इससे पहले भी स्किन कैंसर हुआ था जिसके बाद उनका लंबे समय तक इलाज चला था।
इसे भी पढ़ें: स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
धूप में जाने को लेकर फैंस को दी ये खास सलाह- Hugh Jackman Urges Sun Safety
सोशल मीडिया विडियो में अभिनेता ह्यू जैकमैन ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि स्किन कैंसर में बेसल सेल कार्सिनोमा सबसे कम खतरनाक है। लेकिन आप सभी को ध्यान दिलाना चाहता हूं कि गर्मियों में बाहर धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें। आप भले ही टैनिंग से परेशान नहीं होते हों लेकिन धूप में निकलने से पहले आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आपको बता दें कि धूप में ज्यादा देर रहने पर आपको सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। स्किन कैंसर से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
स्किन कैंसर भी एक तरह का खतरनाक कैंसर होता है। खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली और धूप में ज्यादा रहने की वजह से इस तरह के कैंसर का खतरा बढ़ता है। स्किन कैंसर के लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच और इलाज करानी चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)