वेलेंटाइन स्पेशल: स्टीम फेशियल कर रही हैं तो पानी में मिलाएं ये 4 हर्ब्स, मिलेगा नेचुरल निखार

Mix These Herbs For Steam Facial To Enhance Glow: वेलेंटाइन डे पर स्पेशल दिखने के लिए स्टीम फेशियल में मिलाएं ये नेचुरल हर्ब्स। 
  • SHARE
  • FOLLOW
वेलेंटाइन स्पेशल: स्टीम फेशियल कर रही हैं तो पानी में मिलाएं ये 4 हर्ब्स, मिलेगा नेचुरल निखार


Mix These Herbs For Steam Facial To Enhance Glow: वेलेंटाइन डे के अवसर पर अधिकतर लोग पार्लर में जाकर महंगे फेशियल कराते हैं, जिससे स्किन ग्लोइंग बनने के साथ बेदाग नजर आएं। लेकिन कई बार इन फेशियल को कराने के बाद भी चेहरे पर ग्लो नहीं आता है और ये काफी महंगे भी होते हैं। साथ ही आजकल ही बिजी लाइफस्टाइल में लोगों के पास कई बार इतना समय नहीं होता हैं कि वह पार्लर में जाकर फेशियल करा सकें। ऐसे में अगर आप भी वेलेंटाइन डे पर स्पेशल दिखना चाहती हैं, तो घर पर रखकर ही स्टीम फेशियल कर सकती है। ये स्टीम फेशियल घर पर आसानी से होने के साथ बहुत कम समय में हो जाते हैं। इसको करने से चेहरे पर नेचुरल निखार आने के साथ दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। स्टीम फेशियल करने के दौरान पानी में नेचुरल हर्ब्स मिलाने से बंद पोर्स में जमी गंदगी साफ होती है और स्किन की डलनेस से भी राहत मिलती है। आइए जानते हैं स्टीम फेशियल करने के लिए पानी में कौन से हर्ब्स मिलाएं।

1. सौंफ और तेजपत्ता

सौंफ और तेजपत्ता खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ स्किन की कई समस्यांओं को दूर करते हैं। स्टीम फेशियल करने के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच सौंफ और 2 तेज पत्ते को मिक्सी में डालकर पाउडर बनाएं। अब इस पाउडर को उबलते हुए पानी में डालकर पानी को उबालें। अब गैस बंद करके मुंह पर टॉवल रखकर इस पानी से स्टीम लें। इसमे गुलाब की पंखुडिया भी मिला सकते हैं। इस फेशियल करने से चेहरे पर निखार बढ़ता है और ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिलती है।

2. नींबू

स्टीम फेशियल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए इसमें नींबू भी मिलाया जा सकता है। नींबू स्किन को डिटॉक्स करने के साथ ऑयली स्किन की समस्या से राहत देता है। इसका उपयोग करने के लिए उबलते पानी में 1 से 2 नींबू के टुकड़े डालकर पानी को उबालें। आप इसमें ग्रीन टी के बैग्स के साथ पुदीना ऑयल भी डाल सकते हैं। इस पानी से चेहरे को स्टीम देने से स्किन की डलनेस कम होती है।

lemon

इसे भी पढ़ें- 

3. खीरा

स्टीम फेशियल करने के लिए खीरा भी पानी में मिलाया जा सकता है। खीरा टैनिंग को कम करने के साथ दाग-धब्बों से भी राहत देता है। ये स्किन को फ्रेश लुक देता है और स्किन को मुलायम बनाता है। खीरे के 5 से 6 टुकड़ों को पानी में उबालकर इससे स्टीम लें। ये स्किन से एक्सट्रा ऑयल को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में स्किन को तैयार करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, बरकरार रहेगा ग्लो

4. नीम के पत्ते 

स्टीम फेशियल में नीम के पत्ते भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। उबलते हुए पानी में 10 से 12 नीम के पत्तों को डालकर उबालें। अब इस पानी से भाप लेने से पिंपल्स कम होने के साथ दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। नीम के पत्तों से स्टीम लेने से ये स्किन को क्लीन करता है।

स्टीम फेशियल करने के लिए पानी में ये हर्ब्स मिलाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर स्टीम लेने के दौरान सावधानी जरूर बरतें और स्टीम को चेहरे से हल्का दूर करके ही लें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

त्वचा को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें बाजरा से बना बॉडी स्क्रब, जानें इसके फायदे और घर पर बनाने का तरीका

Disclaimer