
Multani Mitti for Dark Spots in Hindi: मुल्तानी मिट्टी एक मिनरल से भरपूर मिट्टी जैसा पदार्थ है। यह एक क्लींजर का काम करता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करता है। मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाना काफी फायदेमंद होता है। ल्तानी मिट्टी सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर सीबम के उत्पादन को कम करता है। साथ ही मुहांसों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी रिमूव करने में मदद करता है। इतना ही नहीं मुल्तानी मिट्टी चेहरे के दाग-धब्बों, सन टैनिंग से भी छुटकारा दिला सकता है। मुल्तानी मिट्टी दाग-धब्बों को रिमूव करके त्वचा की रंगत में सुधार कर सकता है। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप इनसे छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, साथ ही दाग-धब्बों को मिटाता है। तो चलिए, जानते हैं दाग-धब्बों को मिटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक्स (Multani Mitti Face Packs for Dark Spots in Hindi) के बारे में-
दाग-धब्बे हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक- Multani Mitti Face Pack for Dark Spots in Hindi
1. मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक- Multani Mitti and Neem Face Pack in Hindi
चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक काफी कारगर हो सकता है। अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें आधा चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल डालें, इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। साथ ही चेहरे की खुजली और जलन को भी शांत कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर हैं दाग धब्बे, तो इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी
2. मुल्तानी मिट्टी और दूध फेस पैक- Multani Mitti and Milk Face Pack in Hindi
मुल्टानी मिट्टी और दूध फेस पैक भी दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चुटकी भर हल्दी, 3-4 चम्मच दूध मिलाएं। अब इस फेस पैक को दाग-धब्बों पर लगाएं। आप चाहें तो इसमें चंदन पाउडर भी मिला सकते हैं। यह फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, इससे स्किन चमकदार और मुलायम बनती है। साथ ही दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स भी रिमूव हो सकते हैं। दूध त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। मुल्तानी मिट्टी और मिल्क फेस पैक लगाने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं।
3. मुल्तानी मिट्टी और टमाटर फेस पैक- Multani Mitti and Tomato Face Pack in Hindi
अगर आप दाग-धब्बों पर कई कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर चुके हैं, इसके बाद भी फर्क नजर नहीं आ रहा है तो आप मुल्टानी मिट्टी और टमाटर फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो दाग-धब्बों को लाइट करने में मदद करते हैं। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें 2 चम्मद टमाटर का रस मिलाएं। अब तैयार मुल्तानी मिट्टी और टमाटर फेस पैक को दाग-धब्बों पर अप्लाई करें। आप चाहें तो पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे दाग-धब्बे धीरे-धीरे मिटने लगेंगे। लेकिन टमाटर का रस सभी की स्किन टाइप पर सूट नहीं करता है, ऐसे में आपको इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
4. मुल्तानी मिट्टी और पुदीना फेस पैक- Multani Mitti and Mint Face Pack in Hindi
अगर आप भी दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी और पुदीना (Mint) फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर और दही मिलाएं। अब इस फेस पैक को दाग-धब्बों पर लगा दें। 20-25 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे रिमूव होने लगेंगे। साथ ही सन टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा और त्वचा की रंगत में सुधार होगा।
इसे भी पढ़ें- मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? जानें 5 चीजें
5. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक- Multani Mitti and Rose Water Face Pack in Hindi
चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। आप सप्ताह में 2-3 बार मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक को लगा सकते हैं। इससे धीरे-धीरे आपके दाग-धब्बे मिटने लगेंगे, साथ ही त्वचा पर निखार भी आने लगेगा।
Multani Mitti Face Pack for Dark Spots in Hindi: चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक, मुल्तानी मिट्टी और दूध फेस पैक, मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का रस फेस पैक, मुल्तानी मिट्टी और पुदीना फेस पैक और मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। लेकिन किसी भी फेस पैक को लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें। अगर आपको मुल्तानी मिट्टी सूट नहीं करता है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।