ड्राई स्किन वाले लोग टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक

Tan Removal Face Pack For Dry Skin: ड्राई स्किन से टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगा फायदा।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई स्किन वाले लोग टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक


Tan Removal Face Pack For Dry Skin: ड्राई स्किन वाले लोगों को स्किन केयर के लिए चीजों का चुनाव करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। ड्राई स्किन या रूखी स्किन से छुटकारा पाने के लिए हर्बल चीजों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों में मौसम में तेज धूप के कारण स्किन ड्राई और डल हो जाती है। धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग की समस्या हो सकती है। स्किन पर मौजूद टैन से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे लेकिन इन सभी को बनाने में केमिकल का इस्तेमाल होता है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं ड्राई स्किन से टैनिंग हटाने के लिए फायदेमंद फेस पैक के बारे में।

ड्राई स्किन से टैनिंग हटाने के लिए फायदेमंद फेस पैक- Tan Removal Face Pack For Dry Skin In Hindi

ड्राई स्किन से टैनिंग हटाने के लिए हर्बल चीजों से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। ड्राई स्किन से टैनिंग हटाने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल करें-

1. दूध और केले का फेस पैक

दूध और केले से बना फेस पैक स्किन का कालापन दूर होता है। स्किन से टैनिंग हटाने के लिए केले और दूध से बना फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन मॉइस्चराइज होती है और ग्लो बना रहता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पका केला लें और केले को दूध के साथ मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।

Tan Removal Face Pack For Dry Skin

इसे भी पढ़ें: सूखे गुलाब के फूलों से बनाएं ये 4 फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

2. बेसन और एलोवेरा का फेस पैक

बेसन और एलोवेरा का फेस पैक स्किन से जुड़ी कई परेशानियों में फायदेमंद होता है। ड्राई स्किन से टैनिंग हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत उपयोगी माना जाता है। बेसन और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप बेसन लें और इसमें 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। आप चाहें तो इसमें गुलाबजल भी मिला सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने के बाद चेहरा अच्छी तरह से साफ कर लें।

3. पपीते और एलोवेरा का फेस पैक 

एलोवेरा और पपीते का फेस पैक लगाने से आपको टैनिंग की समस्या में बहुत फायदा मिलता है। एलोवेरा त्वचा की समस्याओं को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। त्वचा के टैन होने पर आप इस फेसपैक का उपयोग कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए 4 से 5 चम्मच पपीते का पल्प लें और इसमें 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और चेहरे और गर्दन पर सही तरह से लगाएं। इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 5 टैन रिमूवल फेस पैक, दूर होगा कालापन

इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको ड्राई स्किन से टैनिंग हटाने में बहुत फायदा मिलता है। आप नियमित रूप से इन फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं कच्चे दूध से बना ये फेस पैक, दाग-धब्बे भी होंगे साफ

Disclaimer