Potato juice for Skin: आलू सेहत ही नहीं, त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। अक्सर लोग त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आलू के रस का उपयोग करते हैं। आलू के रस में मौजूद गुण, त्वचा संबंधित समस्याओं को मिटाने में असरदार होते हैं। आलू का रस, त्वचा की टैनिंग को दूर करता है। साथ ही, दाग-धब्बों और पिग्मेंटेशन से भी छुटकारा दिलाता है। कई लोग अपने स्किन केयर रूटीन में आलू के रस को शामिल करते हैं। हालांकि, आलू के रस में स्टार्च होता है, जो त्वचा को ड्राई बना सकता है। क्या वाकई चेहरे पर आलू का रस लगाने से स्किन ड्राई बनती है? आइए, खूबसूरत मेकओवर, पश्चिम विहार की ब्यूटी और स्किन एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं-
क्या आलू का रस स्किन को ड्राई बनाता है?- Does Potato Juice Make Skin Dry in Hindi
पूजा गोयल बताती हैं, ' जी हां, आलू का रस स्किन को ड्राई बनाता है। अगर त्वचा पर आलू का रस लगाया जाता है, तो इससे स्किन ड्राई बन सकती है। हालांकि, फिर भी आप कभी-कभी चेहरे पर आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।'
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर आलू का रस लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका
टॉप स्टोरीज़
क्या चेहरे पर आलू का रस लगाना चाहिए?
आप चेहरे पर आलू का रस अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन रोजाना इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। चेहरे पर आलू का रस लगाने के बाद आपको चेहरा अच्छी तरह साफ करना चाहिए। इसके बाद, चेहरे पर मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। इससे त्वचा पर नमी बनी रहेगी और ड्राईनेस कम होगी।
चेहरे पर आलू का रस लगाने के फायदे- Benefits of Applying Potato Juice on Face in Hindi
चेहरे पर आलू का रस लगाना बेहद फायदेमंद होता है। आप भी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को मिटाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का रस स्किन के दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार होता है।
- अगर आपकी स्किन पर पिग्मेंटेशन है, तो आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का रस, पिग्मेंटेशन को धीरे-धीरे हल्का करता है।
- आलू का रस त्वचा की रंगत को भी एकसार बनाता है। अगर आपकी स्किन का रंग एकसार नहीं है, तो आलू के रस का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
- अगर आप समय-समय पर आलू का रस लगाएंगे, तो इससे त्वचा की रंगत में सुधार होगा। त्वचा पर निखार आएगा और खूबसूरती बढ़ेगी।
- आलू का रस टैनिंग को भी दूर करने में असरदार होता है। अगर टैनिंग है, तो आलू के रस को चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे सनटैनिंग और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा।

चेहरे पर आलू का रस कैसे लगाएं?- How to Apply Potato Juice on Face in Hindi
- आप त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आलू के रस का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करें और इसका रस निकालें।
- अब आलू के रस को चावल के पाउडर और शहद के साथ मिक्स करें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
- 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें।
- आप चाहें तो आलू के रस को मिल्क पाउडर के साथ मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
वैसे तो सभी स्किन टाइप के लोग आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई और सेंसिटिव है, तो चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके बाद ही आलू के रस को चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए।