Potato Juice and Rose Water Benefits for Face: हर व्यक्ति खूबसूरत त्वचा पाना चाहता है। खासकर, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम कई तरह के उपाय आजमाते हैं। दरअसल, खराब खान-पान, तनाव और लाइफस्टाइल की वजह से हम सभी को त्वचा की कई समस्याओं जैसे- मुंहासों, दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स आदि का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग कैमिकल रिच प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि घर में मौजूद चीजों से भी चेहरे की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। जी हां, आलू और गुलाब जल, दोनों ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होते हैं। आप आलू के रस और गुलाब जल को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, इससे कई लाभ मिलेंगे (Potato Juice and Rose Water Benefits for Face in Hindi)।
चेहरे पर आलू का रस और गुलाब जल लगाने के फायदे- Potato Juice and Rose Water Benefits for Face in Hindi
1. चेहरे की डार्कनेस दूर करे
अगर टैनिंग या पिग्मेंटेशन की वजह से आपकी त्वचा पर डार्कनेस आ गई है, तो आलू के रस में गुलाब जल मिलाकर लगाना काफी फायदेमंद होता है। अगर आप इन दोनों को लगाएंगे, तो इससे चेहरे की डार्कनेस काफी हद तक कम हो जाएगी। आलू के रस में मौजूद विटामिन सी रंगत में सुधार करता है।
टॉप स्टोरीज़
2. दाग-धब्बों को मिटाए
अगर मुंहासों के जिद्दी निशान आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं, तो आप आलू के रस में गुलाब जल मिक्स करके लगा सकते हैं। आप चाहें तो इसमें हल्दी या बेसन भी मिक्स कर सकते हैं। आलू के रस में विटामिन सी होता है, जो दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। वहीं, हल्दी भी त्वचा को साफ करने का काम करती है।
इसे भी पढ़ें- दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ईशा ने लगाया बेसन का यह फेस पैक, आप भी जरूर करें ट्राई
3. मुंहासों से छुटकारा दिलाए
अगर आप मुंहासों या एक्ने से परेशान हैं, तो आलू का रस और गुलाब जल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आलू में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को मिटाने में मदद करते हैं। साथ ही, ब्रेकआउट्स को भी रोकते हैं। गुलाब जल और आलू के रस को लगाने से मुंहासों से बचा जा सकता है। एक्ने प्रोन स्किन के लिए इस पेस्ट को लगाना फायदेमंद हो सकता है।
4. चेहरे की रेडनेस कम करे
कई लोगों की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है। ऐसे में किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से या फिर धूप में रहने की वजह से स्किन पर रेडनेस होने लगती है। इस रेडनेस या जलन से छुटकारा पाने के लिए आप आलू का रस और गुलाब जल लगा सकते हैं। आलू का रस और गुलाब जल लगाने से खुजली और सूजन से भी राहत मिलती है।
5. ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाए
अगर आपके नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स हैं, तो आप आलू के रस और गुलाब जल को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए आप आलू के रस में गुलाब जल मिक्स करें। आप इसमें ओट्स मिलाएं। अब इससे चेहरे की स्क्रबिंग करें। 2-3 मिनट तक स्क्रबिंग करने से आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स रिमूव होंगे।
इसे भी पढ़ें- तीन सालों से चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगा रही हैं मानवी, दाग-धब्बे हुए दूर और मिली बेदाग त्वचा
चेहरे पर आलू का रस और गुलाब जल लगाने का तरीका- How to Apply Potato Juice and Rose Water on Face in Hindi
- इसके लिए आप आलू को कद्दूकस कर लें।
- इसका रस निकाल लें। 2 चम्मच आलू का रस लें।
- इसमें गुलाब जल मिक्स करें।
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
रोजाना चेहरे पर आलू का रस और गुलाब जल लगाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।