टी-ट्री ऑयल से बनाएं अपने होठों को सॉफ्ट और खूबसूरत, जानें इस्तेमाल का तरीका

टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से होंठो की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। यह आपके होंठो को पिंक और सॉफ्ट बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
टी-ट्री ऑयल से बनाएं अपने होठों को सॉफ्ट और खूबसूरत, जानें इस्तेमाल का तरीका

फटे और रूखे होंठों की वजह से आपकी खूबसूरती पर असर पड़ सकता है। अगर आप अपने होंठों को ग्लोसी और सॉफ्ट बनाए रखना चाहते हैं, तो टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। टी-ट्री ऑयल स्किन की कई परेशानियों को दूर करने के लिए प्रभावी माना जाता है। ऐसे में लिप्स के लिए भी टी-ट्री ऑयल काफी प्रभावी हो सकता है। इसके इस्तेमाल से आपके होंठ सॉफ्ट, गुलाबी और मुलायम हो सकते हैं। वहीं, अगर आपके होंठ किसी कारण से झुलस गए हैं, तो इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए भी टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम इस लेख में होंठों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे और लगाने के तरीकों के बारे में जानेंगे। 

होंठों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

होंठों पर कैसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल (How to Use Tea Tree Oil for Lips)

होंठों पर टी -ट्री ऑयल लगाने के लिए आप टी-ट्री ऑयल युक्त बाम या फिर लिप केयर मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प मानते हैं, तो इसके लिए आप घर पर भी बाम तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर टी-ट्री ऑयल से लिप बाम कैसे बनाएं?

इसे भी पढ़ें - होठों को सुंदर और बड़ा बनाने के लिए दालचीनी से बनाएं नैचुरल लिप प्लंपर, जानें तरीका

आवश्यक सामग्री

  • बीजवैक्स - 2 बड़े चम्मच 
  • शिया बटर - 2 बड़े चम्मच 
  • नारियल तेल - 2 बड़े चम्मच 
  • पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल - 10 से 20 बूंदें
  • टी ट्री ऑयल - 10-15 बूंदें
  • 1 खाली जार या शीशी

विधि

टी ट्री ऑयल से लिप बाम तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 बर्तन में पानी उबालें। जब पानी में उबल जाए, तो इसमें एक कांच का कंटेनर डालें। इसके बाद इसमें बीजवैक्स, नारियल तेल और शिया बटर डालकर पिघलाएं। बीच-बीच में इसे हिलाते रहें। जब सभी सामग्री अच्छे से पिघल जाए, तो इसे आंचे से उतार लें। 

इसके बाद इसमें सभी एसेंशियल ऑयल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर करें। ध्यान रखें कि इसमें हवा न जाए। इसलिए इसे एयर कंटेनर बॉक्स में ही रखें। 

लिप्स पर टी ट्री ऑयल बाम कैसे लगाएं?

आप रोजाना साधारण तरीके से टी ट्री बाम अपने होंठो पर लगा सकते हैं। लेकिन बेहतर रिजल्ट के लिए सुरक्षित तरीके से भी लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में-

इसे भी पढ़ें - होठों के ऊपर कालेपन (मूंछ जैसा) से परेशान हैं, तो इसे दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 उपाय

  • सबसे पहले अपने लिप्स को धो लें और कॉटन कपड़े की मदद से अच्छे से साफ कर लें। 
  • इसके बाद लिप्स पर अपनी उंगली की मदद से थोड़ा सा बाम लगाएं। 
  • अब अपने होंठों पर अच्छी तरह से मालिश करें।
  • दिन में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपको फटे होंठो से छुटकारा मिल सकता है।  

टी ट्री ऑयल के फायदे 

  • फटे होंठो की परेशानी करे दूर
  • आपके होंठो को बनाए पिंक। 
  • मुंहासे की परेशानी को दूर करने में असरदार 
  • पपड़ीदार होंठों से छुटकारा 
  • लिप्स की स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार
  • ड्राई स्किन का करे इलाज
  • होंठों की जलन को ठीक करने में मददगार
  • फंगस संक्रमण की परेशानी को दूर करने में प्रभावी
  • बालों की नमी को करे दूर 

टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो सकते हैं। अगर आप अपने लिप्स को बेहतर लुक देना चाहते हैं, तो नियमित रूप से अपने होंठो पर टी ट्री लिप बाम लगाएं। 

Read Next

नीम की पत्तियां चबाने से स्किन और बालों की कई समस्याएं हो सकती हैं दूर, जानें इसके 8 फायदे

Disclaimer