अगर आपके ऊपरी होंठ के ऊपर की त्वचा काली हो गयी है या बाकी स्किन के मुकाबले काफी पिगमेंटेशन जमा हो गया है, तो यह देखने में काफी भद्दा लग सकता है। अगर अलग से पूरी स्किन पर एक जगह ही पिगमेंटेशन दिखाई देती है तो आपको काफी जगह शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ सकती है। क्योंकि यह दूर से मूछें जैसी प्रतीत होती हैं। तभी तो इनको सन मुस्टैश बोला जाता है। इसलिए अगर आप इस समस्या से जूझ रही हैं तो आपको इन धूप से बने काले निशान या मूंछ जैसे निशान को हटाने के लिए कुछ उपाय अपनाने चाहिए। तो आइए जानते हैं क्या होता है होठों के ऊपर कालापन व इससे आप किस तरह बच सकती हैं। कॉस्मेटिक एक्सपर्ट डॉ ज्योति सिंह अरोड़ा के अनुसार आपकी स्किन पर झुर्रियां, सन बर्न और पिगमेंटेशन आदि सूर्य की किरणों के द्वारा पहुंचाया गया नुकसान होता है। अगर आप सनस्क्रीन का प्रयोग किए बिना ही सूर्य की रोशनी में बाहर निकलती हैं तो आपकी स्किन में अधिक मेलानिन बनना शुरू हो जाता है। जब ऊपरी होंठ वाले भाग में कुछ ज्यादा ही मेलेनिन इकट्ठा हो जाता है तो वह भाग काला पड़ना शुरू हो जाता है। तब इसे ही (सन मुस्टैश) यानी होंठ के ऊपर कालापन कहा जाता है।
ऊपरी होंठ को ही क्यों पहुंचता है नुकसान (Upper Lip Area Is More Prone To Sun)
अगर आपको पसीना आता है या फिर आप कुछ खाते पीते हैं तो आप अपना मुंह साफ करते समय अनजाने में अपने ऊपरी होठ को भी साफ कर लेते हैं। जिस कारण वहां से लगा हुआ सनस्क्रीन हट जाता है। इस भाग पर पसीना भी सबसे अधिक आता है और जब भी आप नाक को किसी चीज से पोंछते हैं तो भी यही भाग अधिक प्रभावित होता है। इससे आपकी पिगमेंटेशन और अधिक बढ़ जाती है।
होंठ के ऊपर कालेपन से बचाव के तरीके (Tips To Cure Dun Mustache)
रोजाना सनस्क्रीन का प्रयोग करें (Use Sunscreen Cream Daily)
अगर आप रोजाना सनस्क्रीन का प्रयोग करती हैं तो आप अपनी स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा रही होती हैं। चाहे आप घर के अंदर भी रहती हैं तो भी सन स्क्रीन का प्रयोग करें। क्योंकि अगर नहीं करेंगी तो यह पिगमेंटेशन और अधिक बढ़ जाएगी।
इसे भी पढ़ें : इन 7 गलत आदतों के कारण त्वचा पर बढ़ सकती है पिगमेंटेशन की समस्या, बरतें सावधानी
एसपीएफ उत्पाद का प्रयोग करें (Use SPF For Sensitive Skin)
अगर आपकी बहुत सेंसिटिव स्किन है तो इसका मतलब है आपको टैनिंग होने का रिस्क अधिक होता है।इसलिए आप मेकअप और स्किन केयर में भी ऐसे ही उत्पादों को चुनें जिनमें एसपीएफ होता है। ताकि आपको दोगुनी सुरक्षा मिल सके।
ब्राइटनिंग उत्पादों का प्रयोग करें (Use Of Skin Brightening Cream)
आप अगर होंठ के ऊपर के कालेपन से बचना चाहती हैं तो ऐसे उत्पादों का प्रयोग करना शुरू कर दें जिनमें विटामिन सी, लीकोरिस एक्सट्रैक्ट और ग्लाइकोलिक एसिड होता है। इससे आप की स्किन को थोड़ा लाइट और ब्राइट होने में मदद मिलती है। जिस जगह आप को अधिक पिगमेंटेशन होती वहां से भी पिगमेंटेशन कम होने में मदद मिलती है। इसमें आप स्किन ब्राइटनिंग क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : नकली नाखून (Artificial Nails) को लंबे समय तक लगाना हो सकता है हानिकारक, जानें एक्सपर्ट की राय
हाइड्रो क्यूनिन का प्रयोग करें (Use Of Hydroquinone For Sun Mustache)
अगर आपके होठ का ऊपरी भाग बहुत काला पड़ चुका है, तो अब आप उन उत्पादों का प्रयोग करना शुरू कर दें। जिसमें हाइड्रो क्वीनोन एक मुख्य इंग्रेडिएंट्स के रूप में शामिल होता है। यह एक बहुत ही प्रभावी तत्त्व होता है जो आपकी स्किन के रंग को लाइट करने में मदद करता है। लेकिन इसके अच्छे नतीजे देखने के लिए आप को इस का प्रयोग नियमित रूप से ही करना होगा।
अगर आप बाहर सूर्य की रोशनी में जाती हैं या फिर अंदर ही रहती हैं, सनस्क्रीन का प्रयोग करना अपने लिए एक आवश्यकता बना लें, नही तो इसके बिना आप की स्किन और अधिक डैमेज होने के खतरे में आ सकती है।