चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। महंगे से महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने से भी गुरेज नहीं करते। लेकिन इससे हमारे चेहरे पर कितना बुरा असर पड़ता है, इस बात को हम हमेशा नजर अंदाज कर देते हैं। वहीं जब हम किसी प्राकृतिक चीज का इस्तेमाल अपनी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं तो इसका रिजल्ट अक्सर संतोषजनक ही सामने आता है और नहीं भी आता तो ज्यादातर मामलों में कम से कम स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता है। आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताएंगे, जिसे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसके बारे में लोग कम जानते हैं। आपने डेड सी मड मास्क के बारे में अगर इससे पहले नहीं सुना तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। दरअसल ये मिट्टी इजराइल में स्थित डेड-सी से आती है। इस मिट्टी की खास बात ये है कि इसमें मैग्नीशियम, सोडियम और पोटैशियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसके अलावा भी दुनियाभर में मौजूद ज्यादातर मिनरल्स इस मिट्टी में थोड़ी-बहुत मात्रा में मौजूद होते हैं इसलिए ये गुणों का खजाना होता है। डेड सी मड मास्क भी इसी समुद्र की देन है। इस मड मास्क के कई फायदे हैं, जो हर तरीके से स्किन को खूबसूरती से भरते हैं। स्किन सम्बन्धित कोई भी समस्या हो, इस मास्क से कम किया जा सकता है। डेड सी मड मास्क में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन को सालों साल जंवा रखने में मदद करते हैं। ये मिट्टी आपको ऑनलाइन स्टोर्स या सुपर मार्केट्स में आसानी से मिल जाएगी।
डेड सी मड मास्क के फायदे (Benefits Of Dead Sea Mud Mask)
इस मास्क के तो वैसे अनगिनत फायदे हैं। लेकिन यहां आपको कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताएंगे जिन पर आपको विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन जब आपको रिजल्ट मिलेगा तो आप भी इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
टॉप स्टोरीज़
1. डेड-सी मड मास्क करे डिटॉक्सीफाई (Dead Sea Mud Mask Detoxify)
जी हाँ डेड सी मड मास्क आपकी स्किन को बखूबी तरीके से डिटॉक्सीफाई करता है। जब आप इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो ये अपने साथ स्किन की गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल को भी निकाल देता है। साथ ही चेहरे के ओपन पोर्स भी बंद करता है।
इसे भी पढ़ें- नकली नाखून (Artificial Nails) को लंबे समय तक लगाना हो सकता है हानिकारक, जानें एक्सपर्ट की राय
2. स्किन को नया जीवन देता है डेड-सी मड मास्क (Dead Sea Mud Mask Rejuvenate Skin)
अगर आपको स्किन संबंधित कोई समस्या है तो डेड सी मड मास्क आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसमें मौजूद खनिज तत्व स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। साथ ही किसी भी तरह की स्किन एलर्जी को कम करने में भी अच्छी मदद करते हैं।
3. स्किन को सॉफ्ट बनाता है डेड सी-मड मास्क (Dead Sea Mud Mask Makes Skin Soft)
आपकी स्किन रफ एंड टफ है और आप उसे सॉफ्ट-सॉफ्ट रखना चाहते हैं, तो आपकी ये चाहत डेड सी मड मास्क पूरा करेगा। आप जब भी इस मास्क को लगाने के बाद अपने चेहरे को साफ़ करेंगे, आपकी स्किन उतनी ही सॉफ्ट और चिकनी बनेगी।
4. डेड-सी मड मास्क लगाकर झुर्रियों से मिलेगी राहत (Dead Sea Mud Mask Removes Wrinkles)
अगर आपकी स्किन एंटी एजिंग की समस्या से जूझ रही है तो आप डेड सी मड मास्क का इस्तेमाल करें। इस मास्क से स्किन में कसावट आती है और झुर्रियों से भी राहत मिलती है। आप नियमित रूप से इस मास्क का इस्तेमाल कीजिये इससे आपके चेहरे के दाग धब्बों से भी राहत मिलेगी।
5. डेड-सी मड मास्क दे पिम्पल्स से आज़ादी (Dead Sea Mud Mask Can Treat Acne)
अगर आप पिम्पल्स की समस्या से परेशान हैं, तो डेड सी मड मास्क आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। आप इस मास्क का इस्तेमाल पिम्पल्स के इलाज के लिए कर सकते हैं। इससे चेहरे में उपस्थित गंदगी साफ़ हो जाती है और चेहरा दमकता रहेगा।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में क्यों काली पड़ती है स्किन? जानें इसके 5 कारण और छुटकारा पाने के आसान तरीके
कैसे करें उपयोग (How to use It)
अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल है कि, आपको डेड सी मड मास्क का इस्तेमाल कैसे करना है, तो यहां आपको कुछ ख़ास तरीके बताने जा रहे हैं। जो आपके बहुत काम आएँगे।
- सबसे पहले अपने चेहरे पर मड मास्क की पलती लेयर लगाएं।
- आप इस मास्क को होठ और आँखों से दूर रखें।
- मास्क को चेहरे पर कम से कम 30 मिनट तक सूखने दें।
- इस साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
कैमोमाइल ऑयल के साथ कॉम्बिनेशन (Use It With Chamomile Essential Oil)
कैमोमाइल ऑयल को अगर आप मड मास्क में मिलाएंगी तो स्किन को ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर आपकी स्किन में सूजन है तो उसे कम करने में मदद मिलेगी। वहीं अगर आपको एक्जीमा या इचिंग की समस्या है तो आपको उसमें भी फायदा मिलेगा।
क्या है डेड सी मड मास्क के दुष्प्रभाव (Dead Sea Mud Mask Side-effects)
अगर कोई चीज प्रभावशाली है तो वो कहीं ना खिन दुष्प्रभाव भी दे सकती है। उसके लिए हमें खुद को तैयार रखना होगा। ठीक उसी तरह मड मास्क के साथ भी है। हालांकि ये नेचुरल तत्व है इसलिए इससे ज्यादा दुष्परिणाम सामने नहीं आते हैं। लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार टेस्ट जरूर कर लें।
डेड सी मड फेस मास्क को लोग काफी पसंद करते हैं। इससे कई तरह के लाभ आपको देखने को मिलते हैं। स्किन सम्बंधित हर तरह की समस्या से आपको इससे निजात मिलेगा। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।