Doctor Verified

क्या बार-बार फेशियल कराने से चेहरे की त्वचा ढीली पड़ जाती है? जानें एक्सपर्ट से

कई लोगों का मानना होता है कि बार-बार फेशियल कराने से त्वचा ढीली पड़ने लगती है। लेकिन क्या ऐसा वाकई होता है? एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बार-बार फेशियल कराने से चेहरे की त्वचा ढीली पड़ जाती है? जानें एक्सपर्ट से


How Long Does Facial Skin Tightening Last: त्वचा में निखार लाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं? अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर अलग-अलग स्किन ट्रीटमेंट तक सभी चीजें ट्राई करते हैं। स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए लोग फेशियल कराना भी पसंद करते हैं। इसमें स्किन को गहराई से साफ किया जाता है। इसके बाद ही फेस मसाज और फेस पैक लगाया जाता है। फेशियल कराने से त्वचा में कई दिनों तक निखार बना रहता है। इसलिए लोग फंक्शन या ट्रीप पर जाने से पहले फेशियल करवाना पसंद करते हैं। कई लोग मानते हैं कि अगर बार-बार फेशियल कराया जाए, तो इससे स्किन ढीली पड़ सकती है। लेकिन, क्या ऐसा वाकई होता है या यह कोई मिथक है? इस बारे में जानने के लिए हमने (फेशियल एस्थेटिक मेडिसिन इंस्टिट्यूट) के आईएफएएम, कंसल्टेंट कॉस्मेटोलॉजिस्ट सुकांशा कुलश्रेष्ठ से बात की। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।

1 (63)

क्या फेशियल कराने से चेहरे की त्वचा ढीली पड़ जाती है? Does Getting Facials Done Repeatedly Make Face Skin Loose

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह केवल मिथक है कि फेशियल कराने से त्वचा ढीली पड़ जाती है। अगर आप सही प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं और किसी प्रोफेशनल से फेशियल करवा रहे हैं, तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा, फेशियल के लिए सही टेक्निक अपनाना भी जरूरी है। गलत टेक्निक अपनाने से स्किन को रिस्क हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- हर महीने फेशियल के बावजूद चेहरे पर नहीं आता ग्लो? जानें मुरझाई त्‍वचा के पीछे छुपे ये 5 कारण

फेशियल त्वचा में किस तरह काम करते हैं?

  • फेशियल करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है और कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है। इससे समय के साथ स्किन हेल्थ इंप्रूव होती है।
  • फेशियल टेक्निक जैसे मसाज या एक्सफोलिएशन करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है। इससे स्किन को हाइड्रेशन मिलती है और स्किन में हेल्दी ग्लो बना रहता है।
  • फेशियल का काम स्किन को हाइड्रेट, क्लीन और हेल्दी बनाना होता है। यह स्किन इलास्टिसिटी बढ़ाने और स्किन टोन इंप्रूव करने में मदद करता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • फेशियल कराते दौरान ध्यान रखें कि आपकी स्किन ओवर एक्सफोलिएट न हो। खासकर अगर आप स्क्रब या केमिकल पील इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि, हार्ड एक्सफोलिएशन से स्किन बेरियर डैमेज हो सकता है और यह प्री मैच्योर एजिंग का कारण भी बन सकता है।
  • फेशियल के दौरान हल्के हाथों से ही मसाज कराएं। क्योंकि अगर आप तेजी से देर तक मसाज करते रहेंगे, तो इससे स्किन स्ट्रेच हो सकती है। अगर बार-बार ऐसा किया जाए, तो इस कारण स्किन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में त्वचा पर फाइन लाइंस और रिंकल्स नजर आ सकते हैं।
  • अगर स्किन टाइप के मुताबिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न किये जाएं, तो इससे स्किन इरिटेशन और स्किन इंफ्लेमेशन होने की संभावना हो सकती है। इस कारण स्किन डल नजर आ सकती है लेकिन ढीली नहीं पड़ती है।
  • जल्दी-जल्दी फेशियल न कराएं। हर 4 से 6 सप्ताह में फेशियल करा सकते हैं। इससे स्किन को हील होने का समय मिल पाता है। इससे स्किन सेल्स भी बढ़ जाते हैं।
  • फेशियल कराने से पहले किसी एक्सपर्ट की मदद से अपना स्किन केयर रूटीन जरूर चेक करवाएं। क्योंकि, स्किन टाइप के मुताबिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न करने से स्किन को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- किस उम्र में कौन-सा फेशियल है बेस्ट, जानें एक्‍सपर्ट की राय

निष्कर्ष

बार-बार फेशियल कराने से स्किन ढीली नहीं पड़ती है। लेकिन, अगर आप स्किन केयर नहीं करते हैं और सही ट्रीटमेंट नहीं लेते हैं, तो इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। फेशियल के दौरान हल्के हाथों से ही मसाज कराएं। क्योंकि अगर आप तेजी से देर तक मसाज करते रहेंगे, तो इससे स्किन स्ट्रेच हो सकती है। अगर बार-बार ऐसा किया जाए, तो इस कारण स्किन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में त्वचा पर फाइन लाइंस और रिंकल्स नजर आ सकते हैं। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से संपर्क करें।

Read Next

पसीने से बगल में हो रही स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करेंगे ये 7 ट‍िप्‍स, खुजली-रैशेज से म‍िलेगी राहत

Disclaimer