Mistakes to Avoid After Waxing: वैक्सिंग एक प्रक्रिया है जिसके जरिए आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। बालों को जड़ से हटाने के कारण वैक्सिंग के बाद त्वचा साफ नजर आती है। शेविंग की तुलना में, वैक्सिंग के बाद, बाल फिर से उगने में समय लगता है। वैक्सिंग के बाद, जो नए बाल उगते हैं, वे अक्सर मुलायम और पतले होते हैं। वैक्सिंग के जरिए इंग्रोन हेयर्स की समस्या भी दूर होती है। नियमित वैक्सिंग से त्वचा को साफ रखने में मदद मिलती है। लेकिन वैक्सिंग की प्रक्रिया में अगर थोड़ी भी गलती हो जाए, तो त्वचा को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। वैक्सिंग से पहले और बाद में त्वचा को खास केयर की जरूरत होती है। अगर आप वैक्सिंग से पहले या बाद में स्किन केयर टिप्स पर गौर नहीं करेंगे, तो वैक्सिंग से त्वचा काली भी पड़ सकती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसी 5 गलतियों के बारे में, जिन्हें अक्सर लोग वैक्सिंग के बाद करते हैं और इनसे बचना चाहिए।
1. वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाना- Applying Aloe Vera Gel After Waxing
अगर आप भी वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाते हैं, तो यह आदत आज ही बदल दें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो त्वचा में एलोवेरा जेल लगाने से जलन और काले धब्बे हो सकते हैं। कॉस्मेटिक एलोवेरा जेल में केमिकल्स होते हैं इसलिए इन्हें वैक्सिंग के बाद नहीं लगाना चाहिए। एलोवेरा जेल में मौजूद आर्टिफिशियल खुशबू और प्रिजर्वेटिव्स के कारण वैक्सिंग वाली त्वचा में जलन उठ सकती है। अगर आपको एलर्जी नहीं है, तो पानी में ताजा एलोवेरा मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं। बाजार में मिलने वाले एलोवेरा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- फेशियल वैक्स करवाने से पहले और बाद में जरूर फॉलो करें ये टिप्स, नहीं होगी जलन और रैशेज की समस्या
2. वैक्सिंग के बाद धूप में जाना- Going Out in Sun After Waxing
वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में निकलना त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। वैक्सिंग के बाद त्वचा सेंसिटिव हो जाती है और सीधी धूप के संपर्क में आने से त्वचा में जलन, रेडनेस और काले धब्बे हो सकते हैं। इसलिए, धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और कोशिश करें कि कम से कम वैक्सिंग के बाद, 24 घंटे तक धूप से बचें।
3. त्वचा पर गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना- Using Hot Water After Waxing
वैक्सिंग के बाद गर्म या गुनगुने पानी से नहाने या त्वचा को साफ करने से बुरा असर पड़ता है। गर्म या गुनगुना पानी त्वचा की सेंसिटिविटी को बढ़ा सकता है और इससे त्वचा में जलन और काले धब्बे हो सकते हैं। वैक्सिंग के बाद कम से कम 24 घंटे तक ठंडे पानी का इस्तेमाल ही करें ताकि त्वचा को आराम मिल सके।
4. वैक्सिंग के बाद त्वचा को स्क्रब करना- Using Scrub After Waxing
वैक्सिंग के बाद त्वचा को स्क्रब करने से त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान हो सकता है, जिससे त्वचा काली पड़ सकती है। त्वचा को स्क्रब या किसी भी कठोर सामग्री से रगड़ने से बचें। अगर स्क्रब करना जरूरी हो, तो कम से कम 48 घंटे बाद ही हल्के हाथों से स्क्रब का इस्तेमाल करें।
5. वैक्सिंग के बाद टाइट कपड़े पहनना- Wearing Tight Clothes After Waxing
वैक्सिंग के बाद टाइट कपड़े पहनने से त्वचा पर रगड़ और दबाव पड़ता है, जिससे त्वचा में जलन हो सकती है और त्वचा काली पड़ सकती है। खासकर उन क्षेत्रों में जहां वैक्सिंग की गई हो, ढीले और सूती कपड़े पहनना चाहिए ताकि त्वचा सांस ले सके और किसी भी तरह की रगड़ से बचा जा सके।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।