ड्राई स्‍क‍िन पर वैक्‍स करते समय फॉलो करें ये 5 ट‍िप्‍स, नहीं होगी रेडनेस और जलन की समस्या

आपकी स्‍क‍िन ड्राई है और अनचाहे बाल हटाने के ल‍िए वैक्‍स करना चाहते हैं, तो कुछ आसान ट‍िप्‍स जानें ज‍िनकी मदद से त्‍वचा को मुलायम बनाए रख सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई स्‍क‍िन पर वैक्‍स करते समय फॉलो करें ये 5 ट‍िप्‍स, नहीं होगी रेडनेस और जलन की समस्या


How to Wax Dry Skin: शरीर के अनचाहे बाल हटाने के ल‍िए हम वैक्‍स‍िंग करते हैं। लेक‍िन ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन ड्राई होती है, उन्‍हें वैक्‍स करने के कारण त्‍वचा में रैशेज और खुजली की समस्‍या होने लगती है। ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन ड्राई होती है, उन्‍हें नमी की कमी के कारण स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन भी जल्‍दी होता है। त्‍वचा को हेल्‍दी रखने के ल‍िए आप ड्राई स्‍क‍िन पर वैक्‍स करने का सही तरीका जान लें। चाहे आप रेजर का इस्‍तेमाल करें या वैक्‍स, क्रीम या स्‍ट्र‍िप्‍स का, ये ट‍िप्‍स आपको अनचाहे बाल आसानी से हटाने में मदद करेंगी। साथ ही त्‍वचा की नमी को कम नहीं होने देंगी। 

tips before waxing dry skin

ड्राई स्‍क‍िन को वैक्‍स करने से पहले अपनाएं ये ट‍िप्‍स- Tips Before Waxing Dry Skin 

1. वैक्‍स‍िंग से पहले और बाद में धूप में जाने से बचें। इस तरह त्‍वचा ज्‍यादा ड्राई हो जाती है।

2. वैक्‍स‍िंग से पहले और बाद आपको त्‍वचा को हाइड्रेट रखना चाह‍िए।

3. वैक्‍स‍िंग करने से पहले आपको ढेर सारा पानी पीना चाह‍िए, इससे त्‍वचा को हाइड्रेट रखने में मदद म‍िलेगी।  

4. वैक्‍स करने से पहले और बाद में त्‍वचा पर लोशन या तेल लगाएं। इससे त्‍वचा को मुलायम बनाने में मदद म‍िलेगी।

5. त्‍वचा पर जो वैक्‍स लगाने जा रहे हैं, उसका पैच टेस्‍ट जरूर करें। इससे पता चलेगा क‍ि वैक्‍स करने से आपकी स्‍क‍िन कैसे र‍िएक्‍ट करेगी।

ड्राई स्‍क‍िन को वैक्‍स कैसे करें?- How to Wax Dry Skin 

  • अगर आपकी स्‍क‍िन ज्‍यादा ड्राई है, तो आपको मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। इससे त्‍वचा को नमी म‍िलेगी और त्‍वचा को ज्‍यादा प्रोटेक्‍शन म‍िलेगा।
  • इसके बाद त्‍वचा को स्‍क्रब करें। स्‍क्रब करने के ल‍िए बेसन और चीनी का इस्‍तेमाल करें। इस तरह डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हटाने में मदद म‍िलेगी।
  • अब स्क‍िन को पानी से साफ करके सूखने दें।  
  • इस स्‍टेप के बाद वैक्‍सि‍ंग स्‍ट्रि‍प, वैक्‍स या रेजर से अनचाहे बाल हटाएं।
  • वैक्‍स के बाद त्‍वचा पर क‍िसी प्रकार की खुशबू या केम‍िकल उत्‍पाद लगाने से बचें।     

ड्राई स्‍क‍िन पर ऐसे वैक्‍स न करें- Avoid These Methods of Waxing  

  • वैक्स को अधिक गरम करने से त्वचा में जलन और चिकनाहट हो सकती है। वैक्स को उचित तापमान पर ही गर्म करें।
  • वैक्स को धीरे से निकालने की जरूरत होती है। अगर आप जल्दी से निकालते हैं, तो त्वचा में रैशेज हो सकते हैं।
  • एक ही जगह पर दो बार वैक्स करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है और चिकनाहट हो सकती है, इससे बचना चाह‍िए।
  • अगर आप वैक्स को पहली बार कर रहे हैं, तो एक पेशेवर वैक्सिंग विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है। वह आपको सही तकनीक और सावधानी की जानकारी देंगे।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए लगाएं ड्रैगन फ्रूट से बने ये 3 फेस मास्क, मुंहासे और दाग-धब्बे भी होंगे दूर

Disclaimer