इन 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स का कभी न करें इस्तेमाल, त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान

कई स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स बाजार में ब‍िक रहे हैं, लेक‍िन कुछ त्‍वचा उत्‍पादों के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से स्‍क‍िन खराब हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स का कभी न करें इस्तेमाल, त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान


Harmful Skin Care Products: स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स का काम है, त्‍वचा को बेहतर बनाना। लेक‍िन बाजार में स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स का सैलाब आ गया है। अलग-अलग कंपनी अपनी ब्रैंड को आगे बढ़ाने के ल‍िए नए-नए प्रोडक्‍ट्स लांच कर रही हैं। हम भी व‍िज्ञापन देखकर ब‍िना सोचे-समझे प्रोडक्‍ट्स खरीद रहे हैं। क्‍या आपको याद है बचपन में इन प्रोडक्‍ट्स की उपलब्‍धता न के बराबर थी और तब भी लोगों की स्‍क‍िन हेल्‍दी हुआ करती थी। पुराने जमाने में ताजी और प्राकृत‍िक चीजों पर जोर था। आज हम कई ऐसी चीजों का इस्‍तेमाल करने लगे हैं, ज‍िसकी वास्‍तव‍िकता में शायद उतनी जरूरत नहीं है। इस लेख में हम ऐसे 5 स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स के बारे में जानेंगे ज‍िनके इस्‍तेमाल से त्‍वचा डैमेज हो सकती है।         

1. फेश‍ियल वाइप्‍स- Facial Wipes 

फेश‍ियल वाइप्‍स का इस्‍तेमाल लोग मेकअप या त्‍वचा की गंदगी को हटाने के ल‍िए करते हैं। लेक‍िन फेश‍ियल वाइप्स में मौजूद एल्कोहल और दूसरे केमिकल्स त्वचा की नमी को कम कर देते हैं, जिससे त्वचा ड्राई और सेंस‍िट‍िव बन जाती है। कई फेश‍ियल वाइप्स में परफ्यूम होती है, जो सेंस‍िट‍िव स्क‍िन वाले लोगों में जलन, खुजली या रैशेज का कारण बन सकती है। फेश‍ियल वाइप्स अक्सर त्वचा की गहराई से मेकअप, गंदगी और ऑयल को नहीं हटा पाती, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और त्वचा पर मुहांसे या ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है।

हेल्‍दी व‍िकल्‍प- Healthy Alternative: चेहरे की गंदगी या मेकअप हटाने के ल‍िए रूई को गुनगुने पानी में भ‍िगोकर त्‍वचा को साफ करें या कच्‍चे दूध से त्‍वचा को साफ करें।

2. पोर स्‍ट्र‍िप्‍स- Pore Strips 

बंद पोर्स को खोलने और ब्‍लैकहेड्स को हटाने के ल‍िए पोर स्‍ट्र‍िप्‍स का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। ये स्‍ट्र‍िप्‍स त्‍वचा को डैमेज कर देते हैं। पोर स्‍ट्र‍िप्‍स को बार-बार यूज करने से बचना चाह‍िए। बाजार में म‍िलने वाले पोर स्‍ट्र‍िप्‍स, त्‍वचा को रूखा भी बना देते हैं।

हेल्‍दी व‍िकल्‍प- Healthy Alternative: पोर स्‍ट्र‍िप्‍स की जगह हल्‍दी का पेस्‍ट या होममेड स्‍क्रब का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें- ऑयली स्‍क‍िन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखने के ल‍िए अपनाएं ये 5 ट‍िप्‍स, हेल्‍दी रहेगी त्‍वचा

3. एप्र‍िकॉट स्‍क्रब- Apricot Scrub 

apricot scrub side effects

बाजार में म‍िलने वाले एप्र‍िकॉट स्‍क्रब को हम खरीद, तो लेते हैं, लेक‍िन खुबानी स्‍क्रब त्‍वचा को डैमेज कर सकता है। खुबानी स्‍क्रब के कण बड़े और खुरदरे होते हैं, जो त्‍वचा की बाहरी सतह को नुकसान पहुंचाते हैं। त्‍वचा को स्‍क्रब करने के ल‍िए ऐसे स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करें, ज‍िसके कण छोटे हों। 

हेल्‍दी व‍िकल्‍प- Healthy Alternative: खुबानी स्‍क्रब की जगह आप ओटमील और शहद स्क्रब या बेसन और दही के स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

4. एल्‍कोहल बेस्‍ड टोनर- Alcohol Based Toner

ज‍िस टोनर में एल्‍कोहल होता है, वे जलन, खुजली और रेडनेस का कारण बन सकते हैं। एल्कोहल के कारण त्वचा की नमी की कमी होने से त्वचा ज्‍यादा ऑयली हो जाती है। इससे पिंपल्स और ब्रेकआउट्स की संभावना बढ़ सकती है, खासकर ऑयली स्‍क‍िन वाले लोगों में।

हेल्‍दी व‍िकल्‍प- Healthy Alternative: एल्‍कोहल बेस्‍ड टोनर की जगह आप प्राकृत‍िक गुलाब जल या एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

5. ट‍िंटेड ल‍िप बाम- Tinted Lip Balm

ट‍िंटेड ल‍िप बाम में कलर के ल‍िए केमि‍कल्‍स म‍िलाए जाते हैं। इन केम‍िकल्‍स के संपर्क में आने से होंठ काले हो जाते हैं। ट‍िंटेड ल‍िप बाम का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से होंठों पर खुजली और जलन की समस्‍या भी हो सकती है।  

हेल्‍दी व‍िकल्‍प- Healthy Alternative: ट‍िंटेड ल‍िप बाम की जगह मुलायम होंठों के ल‍िए घी या मक्‍खन का इस्‍तेमाल करें। कलर के ल‍िए बीटरूट पेस्‍ट से होममेड ल‍िप बाम बना सकते हैं।   

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

स्किन रैशेज होने पर इन 5 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल, मिलेगा आराम

Disclaimer