Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर निखार पाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिट जाएंगे दाग-धब्बे

करवाचौथ पर चांद सा न‍िखार चाह‍िए, तो कुछ आसान होममेड फेस पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जान‍िए इन्‍हें बनाने का तरीका और फायदे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर निखार पाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिट जाएंगे दाग-धब्बे


Glowing Skin Face Pack Homemade: करवाचौथ का पर्व आने वाला है। इस द‍िन मह‍िलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के ल‍िए उपवास रखती हैं। यह द‍िन मह‍िलाओं के ल‍िए खास होता है क्‍योंक‍ि वह नई दुल्‍हन की तरह श्रंगार करके इस पर्व को मनाती हैं। करवाचौथ के द‍िन चेहरे का न‍िखार फीका न हो, इसके ल‍िए मह‍िलाएं तमाम मेकअप और स्‍क‍िन केयर उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करती हैं। लेक‍िन अगर आपकी त्‍वचा भीतर से स्‍वस्‍थ नहीं है, तो मेकअप भी फीका नजर आएगा। अभी करवाचौथ आने में कुछ द‍िन बचें हैं, इस दौरान आप कुछ आसान फेस पैक से अपने चेहरे का न‍िखार बढ़ा सकते हैं। जानते हैं ऐसे 3 फेस पैक के बारे में।

face pack for glowing skin

1. एलोवेरा जेल और हल्‍दी का फेस पैक लगाएं- Aloe Vera Gel and Turmeric Face Pack 

  • फेस पैक बनाने के ल‍िए एलोवेरा जेल, हल्‍दी और गुला‍ब जल का इस्‍तेमाल करें।
  • फेस पैक को चेहरे और गर्दन के ह‍िस्‍से पर लगाएं।
  • जब फेस पैक सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। 
  • एलोवेरा जेल हमारी स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद होता है। यह एक्‍ज‍िमा, सनबर्न और कील-मुंहासों की समस्‍या को दूर करने में मदद करता है।  

2. दही और शहद का फेस पैक लगाएं- Curd and Honey Face Pack  

  • ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए दही और शहद का फेस पैक लगाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 20 म‍िनट के ल‍िए फेस पैक को लगाकर छोड़ दें।
  • दही में लैक्‍ट‍िक एसि‍ड मौजूद होता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्‍वचा साफ और चमकदार होती है। 
  • वहीं शहद लगाने से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और ग्‍लो बढ़ता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए क्या करें? जानें 5 आसान घरेलू उपाय

3. बादाम और चंदन का फेस पैक लगाएं- Almond and Chandan Face Pack 

  • ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए बादाम का प्रयोग कर सकते हैं। बादाम त्‍वचा को साफ करने में मदद करता है।
  • वहीं दूसरी ओर चंदन त्‍वचा को एलर्जी और इन्‍फेक्‍शन से बचाता है। इसल‍िए आपको बादाम और चंदन से बने फेस पैक का प्रयोग करना चाह‍िए।
  • फेस पैक को बनाने के ल‍िए बादाम को पानी में भ‍िगोकर रख दें।
  • अगले द‍िन बादाम को पीसकर चंदन के साथ म‍िलाएं और पेस्‍ट तैयार करें।
  • इस पेस्‍ट को गर्दन और चेहरे की त्‍वचा पर लगाकर रखें और 20 म‍िनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

मुंहासों या ब्रेकआउट से छुटकारा पाने के लिए डाइट और स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, जल्द दिखेगा असर

Disclaimer