सभी लोग सर्दी के मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं। लेकिन बदलते मौसम में त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करना जरूरी होता है। क्योंकि इस मौसम में त्वचा को आने वाले मौसम के लिए तैयार करना जरूरी होता है। गर्मियों में त्वचा को टैनिंग, मुंहासों या दाग-धब्बों से बचाव करने के आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन क्लीन और एक्ने फ्री रहेगी। साथ ही, स्किन गर्मियों के लिए भी तैयार रहेगी। आइए, खूबसूरत मेकओवर, पश्चिम विहार की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं बदलते मौसम में स्किन को तैयार करने के लिए क्या करें-
बदलते मौसम में स्किन को तैयार करने के लिए ब्यूटी टिप्स- Beauty Tips to Prepare Skin for the Changing Season in Hindi
1. सनस्क्रीन जरूर लगाएं
वैसे तो आपको हर मौसम में सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। लेकिन कई लोग बदलते मौसम में सनस्क्रीन लगाना जरूरी नहीं समझते हैं। हालांकि, बदलते मौसम में स्किन को तैयार करने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। आपको बदलते मौसम में एसपीएफ 30 सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। इससे त्वचा का धूप से बचाव होगा। स्किन के दाग-धब्बे भी दूर होंगे और टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा।
2. स्किन को एक्सफोलिएट करें
बदलते मौसम में स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। इससे त्वचा पर जमे सारे डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते हैं। स्किन को एक्सफोलिएट करने से त्वचा साफ और क्लियर होती है। इसके लिए आप ब्राउन शुगर या कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले स्क्रबर का उपयोग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips: एक्सपर्ट से जानें स्किन टाइप के हिसाब से कितनी बार एक्सफोलिएशन है जरूरी?
3. शरीर को हाइड्रेट रखें
हर मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आपको खूब सारा पानी जरूरी पीना चाहिए। हाइड्रेट रहने से सिर्फ शरीर को ही नहीं, स्किन को भी काफी लाभ मिलता है। पानी पीने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। पानी पीने से स्किन पर ग्लो आता है और स्किन खूबसूरत नजर आती है। आप स्किन को हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. फेस मास्क लगाएं
बदलते मौसम में स्किन की देखभाल करने के लिए आप फेस मास्क भी लगा सकते हैं। आप एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, ग्लिसरीन या अन्य फेस मास्क लगा सकते हैं। फेस मास्क या फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। स्किन पर ग्लो आता है और त्वचा साफ भी होती है।
इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में ऑयली स्किन की देखभाल के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, मिलेगी ग्लोइंग स्किन
5. होंठों पर भी जरूर दें ध्यान
अक्सर लोग अपने चेहरे और शरीर पर ध्यान देते हैं। लेकिन होंठों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में आपको अपने होंठों पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए। बदलते मौसम में होंठ ड्राई हो जाते हैं। आप होंठों पर लिप बाम या लिप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बदलते मौसम में आपको अपनी त्वचा और होंठों का खास ख्याल रखना चाहिए। इससे स्किन गर्मी के मौसम के लिए तैयार होती है और त्वचा खूबसूरत बनी रहती है।