बदलते मौसम में स्किन हो जाती है रूखी और बेजान? राहत के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

अगर मौसम में बदलाव आते ही आपकी स्किन भी ड्राई होने लगी है, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बदलते मौसम में स्किन हो जाती है रूखी और बेजान? राहत के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

How To Care Your Skin In Changing weather: सर्दियां खत्म होने के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव आने लगता है। ऐसे में वातावरण का तापमान थोड़ा अधिक रहता है। जिस कारण त्वचा में भी बदलाव देखने को मिलता है। मौसम में बदलाव आने से त्वचा में ड्राईनेस भी बढ़ने लगती है। साथ ही, चेहरे पर डलनेस भी नजर आने लगती है। ऐसे में अगर कुछ चीजों का खास ध्यान रखा जाए, तो स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है। आइये इस लेख में जानें बदलते मौसम में त्वचा का ध्यान कैसे रखें। 

changing weather

बदलते मौसम में डल और ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए खास टिप्स- Tips To Deal With Dull And Dry Skin In Changing Weather

खुद को हाइड्रेट रखें- Stay Hydrated 

बदलते मौसम में हमारी स्किन भी डिहाइड्रेट होने लगती है। इसके कारण स्किन पर डलनेस भी नजर आने लगती है। इसलिए खुद को दिनभर हाइड्रेट जरूर रखें। दिनभर में कम से कम तीन लीटर पानी पिएं, साथ ही फलों का सेवन भी करें। 

सनस्क्रीन अवॉइड न करें- Don't Avoid Sunscreen 

मौसम कोई भी हो लेकिन आपको सनस्क्रीन कभी अवॉइड नहीं करनी चाहिए। बदलते मौसम में सूरज की किरणें भी तेज होने लगती हैं। इसलिए ऐसे में सनस्क्रीन अवॉइड करने की गलती न करें। इससे स्किन को प्रोटेक्शन मिलेगी और स्किन हेल्दी भी रहेगी। 

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में त्वचा और बालों का ध्यान कैसे रखें? एक्सपर्ट से जानें खास टिप्स

स्क्रब अवॉइड करें- Avoid Scrub

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है, तो आपको कुछ दिन स्क्रब अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि स्क्रब लगाने से आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो सकती है। इसकी जगह आप दिन में दो बार क्लींजर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

क्लींजिंग अवॉइड न करें- Don't Avoid Cleansing 

चेहरे की गहराई से सफाई के लिए क्लींजिंग जरूर करें। इससे चेहरे की गंदगी निकल जाती है। साथ ही, स्किन केयर प्रोडक्टस भी असर कर पाते हैं। सुबह के साथ रात में सोने से पहले क्लींजिंग करें। इससे दिनभर की धूल- मिट्टी भी अच्छे से साफ हो जाती है। 

लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें- Use Light Moisturizer

सर्दियों के दौरान हम हैवी मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मौसम बदलने के साथ वातावरण में गरमाहट बढ़ने लगती है। ऐसे में हैवी मॉइस्चराइजर स्किन को नुकसान कर सकता है। इसलिए जेल बेस्ड या लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में स्किन को तैयार करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, बरकरार रहेगा ग्लो

नाइट स्किन केयर जरूर करें- Follow Night Skin Care Routine 

बदलते मौसम में नाइट स्किन केयर रूटीन भी जरूरी है। इसलिए रात में सोते समय स्किन केयर करना न भूलें। इससे आपकी स्किन को हील होने का पूरा टाइम मिलेगा और चेहरे पर निखार भी आएगा। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • जंक फूड अवॉइड करें, क्योंकि इससे आपकी स्किन को नुकसान होता है। 
  • अपनी डाइट को हेल्दी बनाए रखें। ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियों का सेवन करें। 
  • अगर आपकी उम्र 25 से अधिक है, तो मॉइस्चराइजर में रेटिनॉल मिलाकर इस्तेमाल करें। 

इन टिप्स की मदद से आपको डल और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है, तो डॉक्टर से संपर्क करें और सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।

Read Next

विटामिन सी फेस वॉश दूर करता है त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं

Disclaimer