Activated Charcoal: एक्टिवेटेड चारकोल क्‍या होता है? जानें त्‍वचा के ल‍िए कैसे है फायदेमंद

Activated Charcoal Ke Fayde: स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िए जाने वाले कोयले को एक्‍ट‍िव‍ेटेड चारकोल कहते हैं। जानें इसके स्‍क‍िन बेन‍िफ‍िट्स। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Activated Charcoal: एक्टिवेटेड चारकोल क्‍या होता है? जानें त्‍वचा के ल‍िए कैसे है फायदेमंद


Activated Charcoal Benefits For Skin: स्‍क‍िन और स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल फायदेमंद होता है। ऐसा माना जाात है क‍ि एक्‍ट‍िव‍ेटेड चारकोल की मदद से स्‍क‍िन की अशुद्ध‍ियों को साफ क‍िया जा सकता है। एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल की मदद से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स को हटाने में भी मदद म‍िलती है। इसल‍िए कई फेस वॉश में एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल का प्रयोग क‍िया जाता है। फेस मास्‍क में भी एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल का प्रयोग क‍िया जाता है। एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल का प्रयोग और भी कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स में क‍िया जाता है। जानते हैं त्‍वचा के ल‍िए इसके फायदे और एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल को इस्‍तेमाल करने का तरीका।   

activated charcoal benefits for skin

एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल क्‍या है?- What is Activated Charcoal

एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल को हम एक महीन काले पाउडर के रूप में जानते हैं। इसे फेस मास्‍क की तरह इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। दांतों को साफ करने के ल‍िए भी एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल का प्रयोग क‍िया जाता है। चारकोल पाउडर को त्‍वचा पर अप्‍लाई करने से यह त्‍वचा की सतह पर जमी गंदगी, बैक्‍टीर‍िया, तेल और अन्‍य सूक्ष्‍म कणों को खींच लेता है। आगे जानते हैं त्‍वचा के ल‍िए एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल के फायदे।

स्‍क‍िन के ल‍िए एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल के फायदे- Activated Charcoal Benefits in hindi 

  • एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल की मदद से एक्‍ने की समस्‍या दूर होती है। एक्‍ने के कारण त्‍वचा में दर्द, सूजन और जलन होती है ज‍िसे एक्‍टि‍वेटेड चारकोल से दूर क‍िया जा सकता है।  
  • त्‍वचा को स्‍क्रब या एक्‍सफोल‍िएट करने और ड‍िटॉक्‍सीफाई करने के ल‍िए भी एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल का प्रयोग क‍िया जाता है।
  • कीड़े के काटने से होने वाली सूजन और खुजली को भी एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल से दूर क‍िया जा सकता है।
  • अगर आपकी त्‍वचा रूखी है, तो उसे मुलायम बनाने के ल‍िए भी एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल का प्रयोग क‍िया जाता है। 
  • ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स को दूर करने के ल‍िए भी यह काला पाउडर असरदार है।
  • एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। यह संक्रमण से बचाव करता है।   

एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Use Activated Charcoal For Skin 

  • चारकोल पाउडर को पील ऑफ मास्‍क की तरह अप्‍लाई क‍िया जा सकता है। 
  • एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल पाउडर की मउद से फेस मास्‍क भी बनाया जा सकता है।
  • एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल पाउडर को स्‍क्रब के ल‍िए भी पेस्‍ट बनाकर प्रयोग क‍िया जा सकता है।  
  • एक बात का खास ख्‍याल रखें क‍ि एक्‍ट‍िवेटेड चारकोल को ज्‍यादा देर त्‍वचा पर लगाकर न रखें। इससे त्‍वचा रूखी हो सकती है। इस पाउडर को 5 से 10 म‍िनट ही त्‍वचा पर लगाएं।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरे पर नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती हैं ये 5 चीजें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Disclaimer