
Moong Dal And Orange Peel Face Pack Benefits: बढ़ते प्रदूषण, खानपान में गड़बड़ी और लाइफस्टाइल से जुड़ी खराब आदतों की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए स्किन केयर रूटीन का ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए मार्केट में तमाम तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें केमिकल होने की वजह से स्किन को कई नुकसान हो सकते हैं। इसलिए चेहरे या स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हर्बल और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद और सुरक्षित होता है। चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए मूंग दाल और संतरे के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को बहुत फायदा फायदा मिलता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं चेहरे पर मूंग दाल और संतरे के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने के फायदे।
मूंग दाल और संतरे के छिलके का फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of Moong Dal And Orange Peel Face Pack in Hindi
मूंग दाल में विटामिन ए, विटामिन सी, कार्ब्स, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे कई गुण पाए जाते हैं। स्किन का ग्लो बढ़ाने, सनबर्न दूर करने और पिगमेंटेशन जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में मूंग दाल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। वहीं संतरे के छिलके में भी विटामिन सी, फाइबर और पॉलीफेनोल्स की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है। इसका इस्तेमाल स्किन को हेल्दी बनाने और एजिंग की वजह से होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने में उपयोगी होता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए लगाएं मूंग दाल और दूध का फेस पैक
मूंग दाल और संतरे के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन को ये फायदे मिलते हैं-
1. दाग-धब्बों से छुटकारा
दाग-ढाबे और पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल और संतरे के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। संतरे के छिलके में मौजूद गुण स्किन को डीप क्लींज करने का काम करते हैं। सप्ताह में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।
2. चेहरे का ग्लो बढ़ाए
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए संतरे के छिलके और मूंग दाल से बने फेस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। मूंग दाल में मौजूद गुण स्किन को पोषण देने और ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं केले की प्यूरी का फेस पैक, स्किन को मिलेंगे कई फायदे
3. टैनिंग और सनबर्न हटाए
गर्मी के मौसम में धूप में जाने की वजह से आपकी स्किन पर टैनिंग और सनबर्न हो सकता है। टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल और संतरे के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।
4. एजिंग के लक्षणों को कम करे
बढ़ती उम्र की वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स आदि आ जाती हैं। स्किन को टाइट और जवान बनाए रखने के लिए मूंग दाल और संतरे के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर मौजूद झुर्रियां और टैनिंग कम होती हैं।
कैसे बनाएं मूंग दाल और संतरे के छिलके का फेस पैक?
मूंग दाल और संतरे के छिलके का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले आप मूंग दाल को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें। सुबह दाल का पेस्ट बना लें और इसमें संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद गुलाब जल की कुछ बूंदें इसमें मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास की स्किन पर अच्छी तरह से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)