कॉफी से करें आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर, हटने लगेगी काली परत

Dark Circle Treatment: आंखों के नीचे नजर आने वाले डार्क सर्कल्‍स को कम करने के ल‍िए, कॉफी फायदेमंद मानी जाती है। जानें इस्‍तेमाल का तरीका।     

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 18, 2023 11:00 IST
कॉफी से करें आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर, हटने लगेगी काली परत

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

आंखों के नीचे काले घेरे होने से, आपका चेहरा मुरझाया हुआ नजर आता है। काले घेरे होने पर, आंखों के नीचे, काली परत नजर आती है। अगर आप ज्‍यादा तनाव में है, तो काले घेरे नजर आ सकते हैं। ज‍िन लोगों की नींद पूरी नहीं होती, उनकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल्‍स नजर आने लगते हैं। शराब या धूम्रपान का अध‍िक सेवन करने के कारण, आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं। इसके अलावा और भी कई कारण हैं, ज‍िनके वजह से डार्क सर्कल बढ़ सकते हैं। जैसे- बढ़ती उम्र, धूप में रहना, स्‍क्रीन पर ज्‍यादा देर काम करना, हेल्‍दी डाइट न लेना, थकान होना, ज्‍यादा सोना आद‍ि।

Is Coffee Good For Dark Circles: डार्क सर्कल्‍स का इलाज करने के ल‍िए, कॉफी का प्रयोग कर सकते हैं। कॉफी में मौजूद कैफीन की मदद से, रक्‍त वाह‍िकाएं एक्‍सपैंड होती हैं और काले घेरों को कम करने में मदद म‍िलती है। कॉफी में, क्‍लोरोजेन‍िक एस‍िड और मेलेनोइड‍िन जैसे तत्‍व पाए जाते हैं, जो हाइपरप‍िगमेंटेशन की समस्‍या को कम करता है। आगे जानते हैं, काले घेरों का इलाज करने के ल‍िए, कॉफी को इस्‍तेमाल करने का तरीका।      

1. डार्क सर्कल हटाने के ल‍िए कॉफी आई मास्‍क लगाएं- Coffee + Honey 

डार्क सर्कल का इलाज करने के ल‍िए, कॉफी से बनने वाला आई मास्‍क लगा सकते हैं। कॉफी में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। इसके अलावा कॉफी एक्‍सफोल‍िएशन का भी काम करती है। कॉफी से आई मास्‍क बनाने के ल‍िए, इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • कॉफी पाउडर को एक बाउल में न‍िकाल लें। 
  • इस पाउडर में, शहद म‍िलाएं।
  • अगर 1 चम्‍मच कॉफी पाउडर ल‍िया है, तो आधा चम्‍मच शहद म‍िलाएं। 
  • फ‍िर म‍िश्रण को आंखों पर, आई मास्‍क की तरह लगा लें।
  • आंखों को बंद करके, आधा घंटा र‍िलैक्‍स करें।
  • फ‍िर आंखों के नीचे के ह‍िस्‍से को साफ करके, कोई भी क्रीम या मॉइश्चराइजर अप्‍लाई कर लें। 

2. कॉफी से बना आई पैड इस्‍तेमाल करें- Coffee + Potato 

डार्क सर्कल का इलाज करने के ल‍िए, कॉफी से बने आई पैड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आई पैड को बनाने के ल‍िए आलू का भी प्रयोग करेंगे। आलू में आयरन, एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं, ज‍िससे डार्क सर्कल्‍स को कम करने में मदद म‍िलती है। कॉफी से आई पैड बनाने के ल‍िए, इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • सबसे पहले आलू की 2 पतली स्‍लाइस काट लें।
  • फ‍िर कॉफी पाउडर को नार‍ियल तेल में म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें।
  • इस पेस्‍ट को आलू की स्‍लाइस पर लगाकर, आंखों के नीचे रखें।
  • आई पैड को, 20 म‍िनट तक लगाकर रखें, फ‍िर साफ पानी से त्‍वचा को धो लें।  

इसे भी पढ़ें- डार्क सर्कल्स हटाने के लिए कैसे चुनें सही अंडर आई क्रीम? जानें अच्छे अंडर आई क्रीम की पहचान करने का तरीका

3. काले घेरों पर कॉफी ऑयल लगाएं- Coffee + Coconut Oil  

coffee oil benefits

डार्क सर्कल का इलाज करने के ल‍िए, तेल की माल‍िश फायदेमंद होती है। काले घेरों का इलाज करने के ल‍िए, कॉफी ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कॉफी ऑयल को आसान तरीके से घर पर तैयार करें। कॉफी ऑयल बनाने के ल‍िए, इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • एक बाउल में आधा चम्‍मच कॉफी पाउडर न‍िकालें।
  • कॉफी पाउडर में, नारियल का तेल म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार करें। 
  • इस पेस्‍ट को काले घेरों पर लगाकर छोड़ दें।
  • फ‍िर 20 म‍िनट बाद, कॉटन की मदद से तेल को साफ कर लें।
  • आप चाहें, तो रातभर के ल‍िए भी इस तेल को, डार्क सर्कल पर लगाकर रख सकते हैं।

4. कॉफी से बनी आई क्रीम लगाएं- Coffee + Shea Butter + Almond Oil 

कॉफी की मदद से, आप आई क्रीम तैयार कर सकते हैं। काले घेरे हटाने के ल‍िए, त्‍वचा को नमी देना जरूरी है। कॉफी पाउडर के अलावा इस क्रीम को बनाने के ल‍िए श‍िया बटर और बादाम के तेल का इस्‍तेमाल करेंगे। श‍िया बटर, त्‍वचा को नमी देता है, वहीं बादाम तेल में मौजूद एमोलिएंट गुण के कारण, काले घेरे कम हो सकते हैं।कॉफी से बनी आई क्रीम लगाने के ल‍िए, इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • एक बाउल में श‍िया बटर न‍िकालें।
  • इस बटर में, कॉफी पाउडर म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण में, बादाम का तेल म‍िलाएं।
  • कॉफी से बनी क्रीम तैयार है, इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर करके रखें। 
  • कॉफी से बनी क्रीम का इस्‍तेमाल, रात को सोने से पहले करें।
  • एक हफ्ते में ही आपको फर्क देखने को म‍िलेगा।    

उम्‍मीद करते हैं, इन उपायों से आपको काले घेरों की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलेगी। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer