
Moong Dal And Ghee Face Pack Benefits: स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए स्किन केयर रूटीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बढ़ते प्रदूषण, खानपान में गड़बड़ी और खराब लाइफस्टाइल के कारण स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं। स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आपको नियमित रूप से चेहरे की सही साफ-सफाई और हाइड्रेशन का ध्यान रखना चाहिए। चेहरे या स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए और परेशानियों से मुक्त बनाने के लिए मूंग दाल और घी से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। मूंग दाल और घी में मौजूद गुण स्किन को हेल्दी बनाने और टैनिंग दूर करने समेत डीप क्लींजिंग करने का काम करते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए मूंग दाल और घी से बने फेस पैक के फायदे और इस्तेमाल का तरीका।
मूंग दाल और घी के फेस पैक के फायदे- Benefits of Moong Dal And Ghee Face Pack in Hindi
मूंग दाल और घी का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मूंग दाल में विटामिन ए, विटामिन सी, कार्ब्स, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे कई गुण पाए जाते हैं। स्किन का ग्लो बढ़ाने, टैनिंग दूर करने और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है। मूंग दाल और घी का फेस पैक आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें कोकोनट शुगर, जानें तरीका
मूंग दाल और घी का फेस पैक लगाने से आपकी स्किन को ये फायदे मिलते हैं-
1. स्किन का ग्लो बढ़ाए
स्किन का ग्लो बढ़ाने और खूबसूरत दिखने के लिए मूंग दाल और घी से बने फेस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इन दोनों चीजों में मौजूद पोषक तत्व स्किन को पोषण देने और अंदर से साफ करने का काम करते हैं।
2. डेड स्किन सेल्स से छुटकारा
चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। मूंग दाल और घी के फेस पैक से स्किन की डीप क्लींजिंग होती है और डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे करें केसर के पानी का इस्तेमाल, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
3. दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन से छुटकारा
चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए भी मूंग दाल और घी से बने फेस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। सप्ताह में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल नियमित रूप से करने पर आपको फायदा मिलता है।
4. सनबर्न और टैनिंग हटाए
गर्मी के मौसम में धूप में जाने पर आपकी स्किन पर टैनिंग और सनबर्न की समस्या हो सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल और घी से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। मूंग दाल और घी में मौजूद गुण स्किन को डी-टैन करने में मदद करते हैं।
कैसे बनाएं मूंग दाल और घी का फेस पैक?- How To Make Moong Dal And Ghee Face Pack?
आप घर पर आसानी से घी और मूंग दाल का फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच मूंग दाल पानी में भिगो दें और रात भर के लिए रख दें। सुबह इसे पानी से निकालकर मिक्सी में पीस लें। इस मिश्रण में एक चम्मच देसी घी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे, गर्दन और आसपास की स्किन पर अच्छी तरह लगाएं। लगाने के बाद 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। 15 मिनट के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)