Semolina And Coffee Face Pack Benefits: चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए स्किन केयर रूटीन को अपनाना चाहिए। आज के समय में ज्यादातर लोग केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से कई गंभीर परेशानियों का खतरा भी रहता है। खराब डाइट और अनियंत्रित जीवनशैली के कारण भी स्किन से जुड़ी परेशानियों का खतरा रहता है। स्किन को दाग-धब्बे, एक्ने, पिंपल्स, झुर्रियों समेत कई गंभीर परेशानियों से बचाने के लिए होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। सूजी और कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से भी स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में फायदा मिलता है। आइए इस लेख मेंन विस्तार से जानते हैं चेहरे पर सूजी और कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने के फायदे और सही तरीका।
चेहरे पर सूजी और कॉफी का फेस पैक लगाने के फायदे- Semolina And Coffee Face Pack Benefits in Hindi
सूजी और कॉफी में मौजूद गुण स्किन को परेशानियों से बचाने और हेल्दी रखने में मदद करते हैं। सूजी और कॉफी का फेस पैक नियमित रूप से लगाने से आपकी स्किन को ये फायदे मिलते हैं-
टॉप स्टोरीज़
1. पिगमेंटेशन से छुटकारा
दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सूजी और कॉफी पाउडर से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे का ग्लो बढ़ाने मेंन भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं नीम का फेस पैक, बढ़ेगा ग्लो और दूर होंगी कई परेशानियां
2. एक्ने और मुहांसों से छुटकारा
मुहांसों और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर कॉफी पाउडर और नारियल तेल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इस फेस पैक में कई ऐसे गुण होते हैं, जो एक्ने को कम करने और स्किन को साफ करने में उपयोगी माने जाते हैं।
3. अच्छे से स्किन को करे साफ
सूजी और कॉफी का फेस पैक लगाने से स्किन को अच्छी तरह से साफ करने में मदद मिलती है। नियमित रूप से कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाती है।
4. चेहरे का ग्लो बढ़ाए
चेहरे का निखार या चमक बढ़ाने के लिए कॉफी और कॉफी पाउडर से बना फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। इस फेस पैक का सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।
कैसे लगाएं कॉफी और सूजी का फेस पैक?
सूजी और कॉफी पाउडर का फेस पैक आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच सूजी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें दो से तीन चम्मच नारियल तेल मिलाकर मिक्स करें। अब इसे चेहरे और गर्दन के आसपास की स्किन पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए लगाएं जायफल और नींबू का पैक, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
इस फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले आप चेहरे को धो लें। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन की आसपास की स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे लघाग आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)