
Neem Face Pack Benefits: नीम का इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। नीम की पत्तियों में मौजूद शक्तिशाली गुण स्किन समेत शरीर की कई गंभीर समस्याओं में बहुत फायदेमंद होते हैं। स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को हटाने से लेकर मुहांसों को खत्म करने तक नीम की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है। यही नहीं नीम की पत्तियों में मौजूद गुण इन्फेक्शन और एजिंग की वजह से होने वाले नुकसान को भी कम करने का काम करते हैं। नीम की पत्तियों में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी ऑक्सीडेंट, और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये गुण स्किन को बेहतर बनाने और समस्याओं से मुक्त करने में बहुत उपयोगी होते हैं। नीम की पत्तियों से बना फेस पैक स्किन का ग्लो बढ़ाने और दाग-धब्बों को कम करने में बहुत उपयोगी होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जाने हैं स्किन के लिए नीम से बने फेस पैक के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।
स्किन के लिए नीम फेस पैक के फायदे- Neem Face Pack Benefits For Skin in Hindi
नीम से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन पर मौजूद फाइन लाइन, झुर्रियां, मुहांसे, एक्ने, दाग-धब्बे और रेडनेस को दूर करने में बहुत फायदा मिलता है। नीम में मौजूद गुणों के कारण ही इसका इस्तेमाल कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से ऑयली और ड्राई स्किन की समस्या में भी बहुत फायदा मिलता है। स्किन को मॉइश्चराइज करने से लेकर रिजनोवेट करने में नीम से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है।
इसे भी पढ़ें: पपीते और शहद से बनाएं ये 5 फेस पैक, चेहरे की कई समस्याओं में मिलेगा फायदा
नीम का फेस पैक चेहरे पर लगाने से आपको ये फायदे मिलते हैं-
1. स्किन एलर्जी में फायदेमंद
स्किन एलर्जी की समस्या के कारण चेहरे पर दानें, फुंसी आदि निकल सकते हैं। इसके अलावा एलर्जी की वजह से स्किन पर रेडनेस और रैशेज हो जाते हैं। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों से बना फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। सप्ताह में दो से तीन बार नीम की पत्तियों का फेस पैक स्किन पर लगाने से आपको बहुत फायदा मिलता है।
2. एक्ने और मुहांसों में फायदेमंद
एक्ने और मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। नीम की पत्तियों में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण और एंटी फंगल गुण स्किन को साफ करने और मुहांसे या एक्ने से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होते हैं।
3. ऑयली स्किन के लिए उपयोगी
ऑयली स्किन की समस्या में नीम की पत्तियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। नीम की पत्तियों का लेप या फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन पोर्स की सफाई होती है और स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर मुंहासे होने पर लगाएं ये 4 होममेड फेस पैक, दूर होगी समस्या
4. दाग-धब्बों से छुटकारा
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी नीम की पत्तियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
5. ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को करे कम
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की अंदर से सफाई होती है और गंदगी दूर होती है।
6. स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा
स्किन इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो स्किन को इन्फेक्शन से बचाने में बहुत उपयोगी होते हैं।
कैसे बनाएं नीम का फेस पैक?- How to Make Neem Face Pack in Hindi
नीम की पत्तियों से फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ कर लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन समेत आसपास की स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)