कच्चे दूध से करें चेहरे की मसाज, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

Benefits Of Massaging The Face With Raw Milk: कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Feb 24, 2023 15:05 IST
कच्चे दूध से करें चेहरे की मसाज, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Benefits Of Massaging The Face With Raw Milk: कच्चा दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं। ये, तो अधिकतर लोग जानते है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने से स्किन की कई परेशानियां आसानी से दूर होती हैं। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम और फास्फोरस जैसे जरूरी न्यट्रिएंट्स पाए जाते हैं। चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ दाग-धब्बे भी आसानी से दूर होते हैं। कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होने के साथ इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। स्किन को बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए कच्चे दूध से चेहरे की मसाज आसानी से की जा सकती है। ये नैचुरल होने के साथ चेहरे पर इसे लगाने से किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते हैं चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करने के अन्य फायदों के बारे में।

ग्लोइंग स्किन

कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से स्किन ग्लोइंग बनती है और दाग-धब्बों की समस्या आसानी से दूर होती हैं। इसको चेहरे पर लगाने के लिए चेहरे को साफ कर लें। उसके बाद हाथ पर थोड़ा सा दूध लेकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 5 से 7 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।

टैनिंग हटाएं

चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करने टैनिंग आसानी से हट जाती है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो टैनिंग को हटाने के साथ रंगत को सुधारने में मदद करता है। कच्चा दूध स्किन को पोषण देकर स्किन को चमकदार बनाता है।

त्वचा की रंगत निखारे

त्वचा पर कच्चे दूध से मसाज करने से चेहरे की रंगत में निखार आता है। कच्चे दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा की अंदरूनी सफाई होती है और पोर्स भी क्लीन होते हैं। ये त्वचा को गहराई से साफ करता है और त्वचा में निखार लाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- खो गई है त्वचा की चमक, तो लगाएं हल्दी के ये 3 उबटन

ड्राई स्किन की समस्या में फायदेमंद

चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करने से ड्राई स्किन की समस्या आसानी से दूर होती है। कई लोग ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए क्रीम्स और लोशन का इस्तेमाल करते हैं। इनका ज्यादा इस्तेमाल शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। कच्चे दूध में मौजूद विटामिन ए स्किन को मॉइश्चराइज करता है।

एक्ने से छुटकारा 

एक्ने से छुटकारा पाने के लिए भी कच्चे दूध से चेहरे की मसाज की जा सकती है। कच्चे दूध में मौजूद विटामिन डी एक्ने को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है। कच्चे दूध में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज स्किन को मुलायम बनाने में भी मदद करते हैं।

कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से स्किन को कई फायदे मिलते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer