दाग-धब्बे साफ करने के लिए लगाएं कच्चे दूध और शहद से बना फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Raw Milk And Honey Face Pack To Remove Dark Spots: कच्चे दूध और शहद से बना फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने में बहुत प्रभावी है, जानें कैसे बनाएं।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 24, 2023 14:42 IST
दाग-धब्बे साफ करने के लिए लगाएं कच्चे दूध और शहद से बना फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Raw Milk And Honey Face Pack To Remove Dark Spots: क्या आप भी चेहरे के दाग-धब्बों की समस्या से परेशान हैं? और स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों तक सब कुछ ट्राई करके थक चुके हैं? तो आपको बता दें कि डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए हम आपके लिए एक प्राकृतिक नुस्खा लेकर आएं हैं, जो न सिर्फ दाग-धब्बे मिटाने में कारगर है, बल्कि त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है। चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी फेस पैक जरूर लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप कच्चे दूध और शहद से बना फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो यह आपको एक साफ और दमकती त्वचा पाने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत सुधारने और कालापन दूर करने में बहुत प्रभावी है। साथ ही प्रोटीन, बी विटामिन और कई अन्य जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। वहीं, शहद की बात करें तो यह पोषक तत्वों का पावरहाउस है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैकटीरियस, एंटी फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। जिससे यह कॉम्बिनेशन त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।

अब सवाल यह उठता है चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए घर कच्चा दूध से फेस पैक कैसे बना सकते हैं? और चेहरे पर इसका प्रयोग करने का सही तरीका क्या है? चिंता न करें, इसमें आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं। इस लेख में हम आपको दूध और शहद फेस पैक बनाने और लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Raw Milk And Honey Face Pack To Remove Dark Spots in hindi

डार्क स्पॉट्स के लिए कच्चे दूध और शहद का फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Raw Milk And Honey Face Pack For Dark Spots

सामग्री: 

  • दूध
  • शहद
  • नींबू का रस (वैकल्पिक)

एक बाउल लें, फिर इसमें 2 चम्मच शहद डालें। समान मात्रा में कच्चा दूध डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। इसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अगर मिश्रण पतला हो रहा है तो आप शहद की मात्रा बढ़ा सकते हैं या इसमें हल्दी पाउडर डाल सकते हैं। अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। डार्क स्पॉट्स के लिए नेचुरल फेस पैक तैयार है।

इसे भी पढें: कॉफी फेस पैक लगाने से दूर होती हैं त्वचा की कई समस्याएं, जानें बनाने और लगाने का तरीका

डार्क स्पॉट्स के लिए कच्चे दूध और शहद का फेस पैक कैसे लगाएं - How To Apply Raw Milk And Honey Face Pack For Dark Spots

जिस तरह आप चेहरे पर किसी सामान्य फेस पैक का प्रयोग करते हैं, ठीक उसी तरह आपको इसे भी लगाना है। चेहरा धोएं और सुखा लें। उसके बाद चेहरे पर इस पैक को अप्लाई करें। कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दें कम से 15-20 मिनट। उसके बाद फिर से चेहरा धो लें। इसका प्रयोग रोजाना रात को सोने से पहले करें। आपको जल्द दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यह कील-मुंहासे, ड्राई स्किन और एजिंग के लक्षणों को दूर करने में भी मदद करेगा।

All Image Source: Freepik

Disclaimer