कॉफी फेस पैक लगाने से दूर होती हैं त्वचा की कई समस्याएं, जानें बनाने और लगाने का तरीका

Coffee Face Pack Benefits In Hindi: चेहरे पर कॉफी फेस पैक लगाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं, यह कई समस्याओं के लिए एक रामबाण उपाय है।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 23, 2023 16:11 IST
कॉफी फेस पैक लगाने से दूर होती हैं त्वचा की कई समस्याएं, जानें बनाने और लगाने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Coffee Face Pack Benefits In Hindi: स्वस्थ, कोमल और खूबसूरत चेहरा पाने के लिए हम सभी चेहरे पर फेस पैक लगाते हैं। यह त्वचा में कसाव लाने और त्वचा में नमी को लॉक करने का एक बेहतरीन तरीका है। साथ ही यह त्वचा को गहराई से साफ करने का भी एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन क्या आपने कभी चेहरे पर कॉफी से बना फेस पैक लगाया है? क्या आप जानते हैं, इसके नियमित प्रयोग से त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में मदद मिल सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! ऐसा इसलिए क्योंकि कॉफी में ऐसे कई औषधीय गुण और कंपाउंड मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं, जैसे कैफीन, पॉलीफेनोल्स और डाइटरपेनेसी आदि। कॉफी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर भी होती है। जिससे यह त्वची की कई स्थितियों को दूर करने और त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए बहुत प्रभावी उपाय बन जाता है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि घर पर कॉफी फेस पैक कैसे बना सकते हैं? इस लेख में हम आपको इसके फायदे और बनाने का आसान तरीका बता रहते हैं।

कॉफी फेस पैक के फायदे- Coffee Face Pack Benefits In Hindi

1. एजिंग के लक्षण करे कम

चेहरे पर झुर्रियां, बढ़े हुए रोम छिद्र और फाइन लाइन्स की समस्या को दूर करने में कॉफी बहुत लाभकारी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, जो समय से पहले बुढ़ापे के लक्षणों का प्रमुख कारण हैं। साथ ही इससे त्वचा में कसाव भी आता है।

Coffee Face Pack Benefits In Hindi

2. कील-मुंहासे होंगे कम

कॉफी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव भी होते हैं, जिससे यह सूजन से जुड़ी स्थितियों को ठीक करने में बहुत लाभकारी है। इसलिए यह मुंहासों की समस्या के लिए भी एक रामबाण उपाय है।

3. एलर्जी करे दूर

त्वचा पर मौजूद गंदगी, हानिकारक बैक्टीरिया और डेड स्किन को साफ करने में कॉफी बहुत लाभकारी है। जिससे यह त्वचा की एलर्जी से जुड़ी समस्याएं जैसे खुजली और चकत्ते आदि को भी कम करने में सहायक है।

इसे भी पढें: स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं एलोवेरा

4. त्वचा को करे एक्सफोलिएट

चेहरे के लिए कॉफी एक प्राकृतिक स्क्रब के रूप में काम करती है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह यह डेड स्किन साफ करने में बहुत प्रभावी है। साथ ही अतिरिक्त गंदगी और तेल को भी साफ करती है।

5. कालापन करे दूर

चेहरे पर दाग-धब्बे, सनटैन, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं दूर करने में भी कॉफी बहुत लाभकारी है। यह चेहरे का कालापन दूर कर त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करती है।

कॉफी फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Coffee Face Pack In Hindi

इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल  1 चम्मच दही, एक चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच हल्दी पाउडर डालें। अच्छी तरह मिक्स करें। अगर मिश्रण बहुत गाढ़ा लग रहा है तो इसमें कच्चा दूध या गुलाब जल मिला लें। इसका एक स्मूथ पेस्ट बना लें। बस आपका कॉफी फेस पैक तैयार है।

कॉफी, दही और हल्दी का कॉम्बिनेशन त्वचा की रंगत में सुधार करता है और एक समान बनाता है। यह त्वचा में नमी बनाए रखने और मुंहासे की समस्या दूर करने में बहुत प्रभावी है।

इसे भी पढें: नीम फेस पैक से हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे, जानें बनाने और प्रयोग का तरीका

चेहरे पर कॉफी फेस पैक कैसे लगाएं- How To Apply Coffee Face Pack In Hindi

सबसे पहले चेहरे सादे पानी से धो लें। चेहरा जब सूख जाए तो कॉफी फेस पैक अप्लाई करें। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें या इसके सूखने का इंतजार करें। उसके बाद चेहरा धो लें। लेकिन ध्यान रखें कि चेहरा धोने के लिए साबुन या फेसवॉश का प्रयोग न करें। चेहरा सुखाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2-3 बार, रात में सोने से पहले इस पैक का प्रयोग करें।

All Image Source: Freepik

Disclaimer