चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए लगाएं जायफल और नींबू का पैक, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Nutmeg And Lemon Face Pack Benefits: जायफल और नींबू का पैक लगाने से दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और मुहांसे में बहुत फायदा मिलता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए लगाएं जायफल और नींबू का पैक, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Nutmeg And Lemon Face Pack Benefits: स्किन को ग्लोइंग, जवान और बेदाग बनाए रखने के लिए खानपान, जीवनशैली और स्किन केयर रूटीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्किन पर जायफल और नींबू से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से कई समस्याओं में फायदा मिलता है। वैसे तो जायफल और नींबू का सेवन करने से शरीर को अनोखे फायदे मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जायफल और नींबू आपकी स्किन के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं हैं। जायफल और नींबू में मौजूद गुण और पोषक तत्व आपकी स्किन को कई परेशानियों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद होते हैं और इससे बने फेस मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की खोई हुई चमक भी वापस आती है। 

स्किन के लिए जायफल और नींबू के फायदे- Nutmeg and Lemon Face Pack Benefits for Skin in Hindi

जायफल में मैंगनीज, विटामिन बी, कॉपर आदि की अच्छी मात्रा होती है। वहीं नींबू एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से युक्त होता है। इन दोनों से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करने से आपको स्किन से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों में फायदा मिलता है। इनसे बने फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपको दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और मुहांसे आदि की समस्या में बहुत फायदा मिलता है।

Nutmeg and Lemon Face Pack Benefits for Skin in Hindi

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में त्वचा की सही देखभाल के लिए 10 स्किन केयर टिप्स

स्किन पर जायफल और नींबू का पैक लगाने के फायदे-

1. चेहरे का ग्लो बढ़ाए

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए नींबू और जायफल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इनमें मौजूद गुण स्किन की चमक को वापस लाने का काम करते हैं। जायफल में एंटी-एजिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन का ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं।

2. मुहांसों के लिए फायदेमंद

मुहांसों की समस्या चेहरे पर मौजूद गंदगी और स्किन पोर्स में एक्स्ट्रा ऑयल मौजूद होने के कारण होती है। एक्ने या पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए जायफल और नींबू से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें: स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए करें अदरक वाली ब्लैक टी का सेवन, जानें तरीका

3. दाग-धब्बों को करे दूर 

चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए जायफल और नींबू से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व और गुण स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। 

4. चेहरे को भीतर से साफ करे

स्किन पर मौजूद गंदगी की वजह से आपको एक्ने, पिंपल्स समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। स्किन से जुड़ी इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जायफल और नींबू से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ये स्किन को भीतर से साफ करने और ग्लो बढ़ाने में मदद करते हैं।

जायफल और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले जायफल को रात भर के लिए पानी में भिगो दें। पानी में भिगोने के बाद सुबह इसे पाने से निकाल लें और अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस, गुलाबजल की कुछ बूंदे मिलाएं और एक चम्मच शहद मिला लें। अच्छी तरह से सभी चीजों को मिक्स करके पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर और आसपास की स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

त्वचा पर कुसुम का तेल लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer