Benefits of Sesame Face Pack for Skin in Hindi: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा बेजान नजर आने लगती है। ठंड में चलने वाली सर्द हवाएं और कोहरा स्किन को ड्राई बनाता है, जिसकी वजह से त्वचा बेजान नजर आती है। ऐसे में कई लोग त्वचा को वापस खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह की मॉइश्चराइजिंग क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह की चीजें स्किन की ड्राइनेस तो खत्म करती हैं, लेकिन स्किन टोन को डार्क कर देती हैं। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस बार सर्दियों के मौसम में चेहरे पर तिल का फेस पैक लगाई। तिल का फेस पैक न सिर्फ त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करता है, बल्कि चेहरो को भी खूबसूरत बनाने में मदद करता है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं तिल का फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।
तिल का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- सफेद तिल- 1 बड़ा चम्मच
- हल्दी - 1 चुटकी
- कच्चा दूध - 1 चम्मच
- गुलाब जल - 1 चम्मच
तिल का फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल में कच्चा दूध डालें। इसी दूध में सफेद तिल को 2 घंटे भिगोने के लिए छोड़ दें। जब दूध में सफेद तिल पूरी तरीके से भीग जाए तो इसे मिक्सी में पीस लें।
अगर आपको पेस्ट ज्यादा मोटा लगता है तो इसमें थोड़ा सा दूध ऊपर से मिलाएं। पीसे हुए तिल में एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाने के लिए आपका तिल का फेस पैक तैयार हो चुका है।
इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स
अब चेहरे को टोनर से क्लीन करें और फेस पैक की एक पतली लेयर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर फेस पैक को सूखने दें। इसके बाद फेस पैक को स्क्रब की तरह क्लीन करें।
तिल के फेस पैक को चेहरे से क्लीन करने के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं। सर्दियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप तिल के फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
चेहरे पर तिल का फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of Sesame Face pack in Hindi
त्वचा को बनाता है कोमल
सफेद तिल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को एक्ने और पिग्मेंटेशन की परेशानियों को खत्म करने में मदद करते हैं। तिल में मौजूद फैटी एसिड सर्दियों में होने वाली ड्राइनेस से छुटकारा त्वचा को कोमल बनाता है। त्वचा को कोमल बनाने के लिए आप चाहें तो तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दाग-धब्बों से दिलाता है छुटकारा
तिल, हल्दी और गुलाब जल के पोषक तत्व त्वचा के डेड सेल्स को हटाकर दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है।
बढ़ती उम्र के लक्षणों को करता है कम
तिल के पोषक तत्व बढ़ती उम्र के साथ होने वाली स्किन की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते हैं। यह स्किन से फाइन-लाइंस, झुर्रियों इत्यादि को कम कर सकता है। जो लोग अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से जवान बनाना चाहते हैं, वो रोजाना चेहरे पर तिल का तेल लगा सकते हैं।
Image Credit: Freepik.com