गर्मियों में ज्यादा धूप की वजह से कई तरह की समस्याएं होती हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है स्किन का टैन होना। टैनिंग की समस्या उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है, जो अपना ज्यादा समय घर से बाहर बिताते हैं। जब हम घर से बाहर होते हैं तो सूरज की हानिकारक किरणें हमारी त्वचा के साथ संपर्क बनाती है और इसकी वजह से त्वचा का रंग डार्क होने लगता है। दरअसल, सूरज की यूवी किरणों को शरीर में अवशोषित करने के लिए त्वचा मेलेनिन का प्रोडक्शन करती है। जब मेलेनिन का प्रोडक्शन ज्यादा हो जाता है, तब त्वचा का रंग गहरा जाता है। जिसे टैनिंग कहा जाता है। यूं तो टैनिंग को हटाने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम, स्क्रब और फेस पैक मौजूद हैं। लेकिन 100 प्रतिशत नैचुरल का दावा करने वाले इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट में भी थोड़ा बहुत तो केमिकल का इस्तेमाल होता ही है। इस बार गर्मियों के मौसम में आपकी भी स्किन टैन हो गई है, तो इसे किसी ब्यूटी प्रोडक्ट से नहीं बल्कि हल्दी से हटाइए। हल्दी में पाए जाने वाले पोषक तत्व न सिर्फ स्किन की पिगमेंटेशन और टैनिंग को हटाते हैं, बल्कि त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं हल्दी के फेस स्क्रब और फेस पैक के बारे में।
टैनिंग को हटाने में मदद करेगा हल्दी और ओट्स का स्क्रब- Turmeric and Oatmeal Face Scrub for Tanning in Hindi
स्किन की टैनिंग हटाने के लिए हल्दी और ओट्स का स्क्रब काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन से डेड सेल्स को हटाकर टैनिंग से छुटकारा दिलाता है। हल्दी और ओट्स का स्क्रब उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है, जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है। हल्दी और ओट्स का स्क्रब आप आसानी से कुछ स्टेप फॉलो करके बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...
सामग्री की लिस्ट
- कच्ची हल्दी- 1 बड़ी गांठ
- ओटमील - 1 बड़ा चम्मच
- दही- 1 बड़ा चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
इसे भी पढ़ेंः महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी होता है UTI, जानें यूटीआई से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई

बनाने और लगाने का तरीका - How to Make Turmeric and Oatmeal Face Scrub
सबसे पहले कच्ची हल्दी की गांठ को अच्छे से धोकर ब्लेंडर में अच्छे से पीस लें।
जब हल्दी अच्छे से पीस जाए, तो इसमें 1 चम्मच ओटमील, दही और शहद मिलाएं।
सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए तो यह चेहरे पर लगाने के लिए तैयार हो चुकी है।
सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करके चेहरे को सूखा लें।
अब हल्दी का स्क्रब चेहरे और गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
1 से 2 मिनट की मसाज के बाद हल्दी का स्क्रब चेहरे से क्लीन कर लें।
टैनिंग के लिए इस्तेमाल करें हल्दी का फेस पैक- Turmeric Face Pack for Tanning
स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए हल्दी के स्क्रब के बाद फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। हल्दी का फेस पैक स्क्रब द्वारा ओपन हुए पोर्स को बंद करता है। पोर्स बंद होने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती है।
सामग्री की लिस्ट
- बेसन- 2 चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
- गुलाब जल- आवश्यकतानुसार
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा ये कोलेजन जूस, डाइटिशियन से जानें रेसिपी और फायदे
बनाने और लगाने का तरीका
एक बनाने और लगाने का तरीका बाउल को धोकर साफ कर लीजिए। इस बाउल में हल्दी और एलोवेरा जेल को मिलाएं।
हल्दी और एलोवेरा जेल के मिश्रण में बेसन को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो इसमें अपनी जरूरत के हिसाब से गुलाब जल डालें।
आपका हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाने के लिए तैयार हो चुका है।
हल्दी का स्क्रब इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर इस फेस पैक को लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ें।
जब फेस पैक सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से धोकर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
नोट : अगर आपके पास कच्ची हल्दी नहीं है तो आप बाजार में मिलने वाले हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हल्दी में किसी तरह के कलर या केमिकल्स का इस्तेमाल न किया गया हो इसका ध्यान रहें।
All Image Credit: Freepik.com