Doctor Verified

महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी होता है UTI, जानें यूटीआई से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई

Myths and Facts about Urinary Tract Infection in Hindi: यूटीआई मूत्रमार्ग में होने वाला एक इंफेक्शन है, लेकिन इससे जुड़ी कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें लोग आंख बंद करके सच मान लेते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई।  
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी होता है UTI, जानें यूटीआई से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई


पर्सनल हाइजीन से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां हैं, जो एहतियात बरतने के बावजूद व्यक्ति को परेशान करती हैं। प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई करने के बाद भी ये  बीमारियां आपको घेर ही लेती हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)। यूटीआई मूत्र मार्ग में होने वाला एक आम इंफेक्शन है। मूत्रमार्ग छोटा होने के कारण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को यूटीआई की समस्या ज्यादा होती है। यूटीआई मूत्रमार्ग में होने वाला एक इंफेक्शन है, लेकिन इससे जुड़ी कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें लोग आंख बंद करके सच मान लेते हैं। यूटीआई से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई बता रही हैं, दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका सुहाग।

मिथक : यूटीआई सिर्फ महिलाओं को होता है।

सच्चाई : डॉ. प्रियंका के अनुसार, यूटीआई इंफेक्शन सिर्फ महिलाओं को होता है, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं हैं। यूटीआई महिलाओं और पुरुष दोनों को होता है। लेकिन, महिलाओं का मूत्र मार्ग छोटा होता है, इसलिए पुरुषों के मुकाबले यूटीआई का खतरा उन्हें ज्यादा होता है। महिलाओं में पुरुषों की तुलना में यूटीआई  30 प्रतिशत ज्यादा होता है। दरअसल, महिलाओं का मूत्र मार्ग छोटा है। इसमें बैक्टीरिया और फंगस आसानी से प्रवेश कर जाते है, जिसकी वजह यूटीआई होना आम हो जाता है।

UTI इंफेक्शन क्या है? जानें महिलाओं में इसके लक्षण और बचाव के उपाय

मिथक : यूटीआई पार्टनर से भी हो सकता है।

सच्चाई : यह भी एक मिथक है। अगर किसी महिला को यूटीआई है और वह अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाती है, तो इससे पुरुष पार्टनर को यूटीआई नहीं फैलता है। डॉक्टर की मानें तो जिन महिलाओं को पहले से ही यूटीआई की समस्या है, उन्हें संक्रमण खत्म होने तक संबंध बनाने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

मिथक : सेक्सुअल एक्टिव होने पर ही यूटीआई हो सकता है।

सच्चाई : डॉक्टर का कहना है कि सेक्सुअल एक्टिव होने का यूटीआई से कोई कनेक्शन नहीं है। यूटीआई होने का मुख्य कारण बैक्टीरिया है। जब बैक्टीरिया यूरिनरी सिस्टम को संक्रमित करता है, तो यूटीआई होता है। कुछ मामलों में महिलाओं के ज्यादा सेक्सुअली एक्टिव होने से उनमें यूटीआई होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके पीछे का मुख्य कारण है साफ-सफाई, ऐसे में संबंध बनाने के बाद वजाइना की सफाई ठीक तरीके से की जाए, तो यूटीआई को रोका जा सकता है। 

मिथक : महिला और पुरुष में यूटीआई के लक्षण अलग होते हैं।

सच्चाई : यूरिनरी इन्फेक्शन के लक्षण महिलाओं और पुरुषों में एक जैसे होते हैं। पेशाब करते समय जलन, खुजली और मूत्रमार्ग में दर्द होना यूटीआई के आम लक्षण हैं। ये लक्षण महिला और पुरुष दोनों में एक जैसे ही होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रोटीन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये 5 दुर्लभ बीमारियां, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

मिथक : मूत्र में से बदबू आने का अर्थ यूटीआई इंफेक्शन हो गया है।

सच्चाई : अगर आपको पेशाब या मूत्र से बदबू आने की समस्या हो रही है, तो इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपको यूटीआई हो गया है। पेशाब से बदबू आना यूटीआई का एक आम लक्षण है । लेकिन, हर बार पेशाब से बदबू आना यूटीआई की समस्या नहीं हो सकती है। अगर आपको लगातार कई दिनों से पेशाब में बदबू आ रही है, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से संपर्क करें। कई बार ज्यादा तेल मसाले वाला खाना खाने, पानी कम पीने, शराब और अल्कोहल की वजह से भी पेशाब में बदबू की समस्या देखने को मिलती है। 

Read Next

Dyspepsia: क्या है डिस्पेप्सिया? जानें इसके लक्षण, कारण और बचने के उपाय

Disclaimer