Doctor Verified

पुरुषों में यूटीआई इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है? डॉक्टर से जानें इलाज

 Male UTI Treatment: पुरुषों में यूटीआई का इलाज मरीज की शारीरिक स्थिति और बीमारी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों में यूटीआई इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है? डॉक्टर से जानें इलाज


Male UTI Treatment: पुरुषों में यूटीआई (Urinary Tract Infection in Hindi) या मूत्र पथ संक्रमण एक आम समस्या है। इस समस्या के लक्षणों को सही समय पर पहचानकर आप इसका गंभीर रूप से शिकार होने से बच सकते हैं। आमतौर पर लोगों को लगता है, कि यूटीआई की समस्या सिर्फ महिलाओं में ही होती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, यूटीआई पुरुष और महिला दोनों में हो सकता है। हालांकि महिलाओं में यूटीआई का खतरा ज्यादा रहता है। सही समय पर डॉक्टर की सलाह लेकर उचित कदम उठाने से आप यूटीआई के गंभीर खतरे से बच सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, पुरुषों में यूटीआई का इलाज और रिकवरी टाइम के बारे में।

पुरुषों में यूटीआई के लक्षण और कारण- UTI Symptoms And Causes in Males in Hindi

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "पुरुषों में यूटीआई बैक्टीरियल संक्रमण, किडनी से जुड़ी बीमारी और शारीरिक संबंध बनाते समय होने वाली परेशानियों के कारण हो सकता है। सही समय पर इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को पहचानकर उचित कदम उठाने से आप इस गंभीर समस्या का शिकार होने से बच सकते हैं।"

Male UTI Treatment

इसे भी पढ़ें: पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

पुरुषों में यूटीआई के मुख्य कारण इस तरह से हैं-

  • बैक्टीरियल इन्फेक्शन
  • साफ-सफाई की कमी
  • किडनी स्टोन और अन्य बीमारियां
  • शारीरिक संबंध बनाते समय गलतियां
  • पेशाब से जुड़ी बीमारी

पुरुषों में यूटीआई के लक्षण-

  • पेशाब करते समय दर्द या जलन
  • पेशाब बार-बार आना
  • पेशाब में खून आना
  • पेट में दर्द या गड़बड़ी
  • पेशाब की बदबू
  • कमजोरी का अनुभव

पुरुषों में यूटीआई का इलाज- Male UTI Treatment in Hindi

पुरुषों में यूटीआई का इलाज मरीज की शारीरिक स्थिति और बीमारी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। अगर मरीज को पहले से कोई बीमारी है और उसके साथ यूटीआई हो गई है, तो इसका इलाज अलग तरीके से किया जाता है। सामान्य रूप से यूटीआई का इलाज करने के लिए डॉक्टर मरीजों को कुछ दवाओं के सेवन की सलाह देते हैं। इसके अलावा रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह देते हैं। इसके अलावा यूटीआई के इलाज के दौरान बहुत ज्यादा मसालेदार, तेल और स्पाइसी चीजों का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। यूटीआई में कॉफी, अल्कोहल का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों में बार-बार यूर‍िन इन्‍फेक्‍शन का कारण बन सकती हैं ये 5 खराब आदतें, आज ही बदलें

यूटीआई को ठीक होने में आमतौर पर 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं। लेकिन यह मरीजों की स्थिति और बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है। इलाज के बाद पूरी तरह से मरीज को ठीक होने में महीने भर लग सकते हैं। लेकिन इस दौरान खानपान और जीवनशैली का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

Skincare Tips For Men: इन 3 तरीकों से पुरुष करें अपनी त्वचा की देखभाल, दूर रहेंगी कई समस्याएं

Disclaimer