How to Prevent Urine Infection in Girls: यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या महिला व पुरुष दोनों हो होती है। लेकिन पिछले कुछ वक्त में 4 से 15 साल की लड़कियों में भी यूटीआई की समस्या देखी जा रही है। व्यस्क महिलाओं के मुकाबले लड़कियों को यूटीआई (मूत्र मार्ग संक्रमण) होने का खतरा ज्यादा होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मानें तो छोटे लड़कियों को मूत्र मार्ग बहुत ही छोटा होता है और गूदा मूत्र मार्ग के पास होता है। यही कारण है लड़कियों को यूटीआई की समस्या ज्यादा होती है।
लड़कियों को होने वाली यूटीआई की समस्या (UTI Infection in Girl) से कैसे बचाया जा सकता है और यूटीआई होने पर लड़कियों में क्या लक्षण दिखते हैं, इस विषय पर राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित पोरवाल हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अकांक्षा श्रीवास्ताव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आज इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं। ताकि कम उम्र की लड़कियों की यूटीआई की समस्या से बचाया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः झटके से कभी न उतारें बच्चे की टी-शर्ट, उसे हो सकती हैं कंधों से जुड़ी समस्याएं
लड़कियों में यूटीआई इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?- What are the symptoms of UTI infection in girls?
डॉ. अकांक्षा श्रीवास्ताव के अनुसार, अगर लड़कियों में नीचे बताए गए लक्षण नजर आते हैं, तो यह यूटीआई की समस्या (Why UTI Infection Infected to Girls) हो सकती है।
- पेशाब करते समय जलन और खुजली की समस्या होना
- बार-बार पेशाब करना या पेशाब की इच्छा होना
- पेशाब में बहुत तेज गंध होना
- पैल्विक दर्द होना
- मूत्र में खून आना
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि छोटी लड़कियों में पेरेंट्स को इस तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
View this post on Instagram
लड़कियों को यूटीआई होने का कारण- Causes of UTI Infection in Girls
डॉ. अकांक्षा का कहना है कि कम उम्र मे यूटीआई होने के 2 मुख्य कारण हैं।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
1. कम पानी पीना
आजकल लड़कियां खेलने, स्कूल जाने के बाद मस्ती करने और पढ़ाई में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाती हैं कि उन्हें पानी पीना याद नहीं रहता है। कम पानी पीने के कारण लड़कियों में यूटीआई की समस्या (Dehydration is a leading risk factor for UTIs) ज्यादा देखी जा रही है।
2. पेशाब को देर तक रोकना
जो लड़कियां पेशाब हो ज्यादा देर तक रोकने की कोशिश करती हैं, उनमें भी यूटीआई की समस्या (Can Holding in Pee Cause A UTI) ज्यादा होती है। दरअसल, हम जितनी देर पेशाब को रोकते हैं, ब्लैडर में उतनी ही ज्यादा संख्या में कीटाणु पैदा होते हैं। पेशाब में कीटाणुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण मूत्र मार्ग में संक्रमण यानी की यूटीआई हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या डेंगू या मेलरिया बुखार होने पर महिलाएं स्तनपान करवा सकती हैं? जानें डॉक्टर की राय
लड़कियों को यूआटीआई इंफेक्शन से कैसे बचाएं?- How to Prevent Urine Infection in Girls in hindi
डॉ. अकांक्षा के अनुसार, कम उम्र में लड़कियों को यूटीआई की समस्या से बचाने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करें।
- लड़कियों को प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करनी हैं, ताकि बैक्टीरिया ज्यादा न बढ़ें, इसके बारे में बताए।
- शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए क्रैनबेरी जूस और नारियल पानी पिएं।
इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जानें कैसे दूर भगाएं मच्छर
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कम उम्र में लड़कियों को बार-बार यूटीआई की समस्या हो रही है, तो इस विषय पर महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से बात करें। कुछ मामलों में यूटीआई की समस्या को ठीक करने के लिए एंटी-बायोटिक्स दी जाती हैं, जिसका सेवन कुछ सीमित समय तक करने के लिए कहा जाता है।
Image Credit: Freepik.com