
Symptoms Of Urine Infection In Males In Hindi: यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) एक बेहद सामान्य समस्या है, जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। यूटीआई को आम भाषा में यूरिन इंफेक्शन भी कहा जाता है। आमतौर पर, महिलाओं में यूटीआई की समस्या ज्यादा होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पुरुषों को यूटीआई नहीं हो सकता है। यूटीआई एक तरह का ब्लैडर इंफेक्शन है, जो किडनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग आदि जगहों पर सबसे ज्यादा होता है। यूटीआई होने पर पेशाब के दौरान तेज जलन और दर्द हो सकता है। इसके साथ ही, यूटीआई होने पर महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं। पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने के कारण भी यूटीआई हो सकता है। सही समय पर इलाज न लेने से यह समस्या गंभीर भी हो सकती है। तो आइए, जानते हैं पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन या यूटीआई होने के लक्षण (Purusho me yrine infection ke lakshan) -
पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन के लक्षण - Symptoms Of Urine Infection In Males In Hindi
बार-बार पेशाब आना
पुरुषों में यूटीआई होने का एक सबसे प्रमुख लक्षण है - बार-बार पेशाब आना। यूरिन इंफेक्शन की चपेट में आने पर पुरुषों को बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है। इसके साथ ही, पेशाब करने से पहले तेज प्रेशर महसूस होता है और बहुत कम मात्रा में ही पेशाब आता है।
पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
पुरुषों में यूटीआई होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव हो सकता है। कई बार यूरिन इंफेक्शन के कारण कमर दर्द की समस्या भी हो सकती है। हालांकि, पेट या कमर दर्द कई बार अन्य कारणों से भी होता है। इसलिए, ऐसे लक्षण महसूस होने पर टेस्ट कराएं।
पेशाब करते समय तेज दर्द और जलन
पुरुषों में यूटीआई की समस्या होने पर पेशाब करते समय तेज दर्द और जलन महसूस हो सकता है। कई बार दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। अगर आपको भी ऐसे लक्षणों का अनुभव हो रहा है, तो बिना किसी देरी के जांच कराएं।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने पर किन चीजों से परहेज करना चाहिए? जानें डॉक्टर से
पेशाब में तेज बदबू
पेशाब के दौरान तेज बदबू आना भी यूरिन इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। इसके साथ ही, पुरुषों में यूटीआई की समस्या होने पर पेशाब का रंग अधिक पीला या मटमैला हो सकता है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। इस समस्या से बचने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
अन्य लक्षण
पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन होने पर थकान, ठंड लगना, बुखार, उल्टी या जी मिचलाने जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। अगर आपको पेशाब में परेशानी के साथ ही ऐसे समस्याएं हो रही हैं, तो ये यूटीआई का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट (पेनिस) में दर्द क्यों होता है? जानें कारण और बचाव के उपाय
यूटीआई को सामान्य परेशानी समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि इसका पूरा इलाज करवाना चाहिए। पुरुषों को यूरिन इंफेक्शन से बचाव के लिए अपने खानपान, डेली रूटीन और साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर समस्या प्रोस्टेट से जुड़ी हुई हो, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल चेकअप कराना चाहिए।